---विज्ञापन---

ऑटो

CNG या इलेक्ट्रिक कार, ज्यादा बेहतर कौन सी? जानें किसे खरीदना होगा किफायती

CNG Car vs EV Car: यहां हम आपको बता रहे हैं, आपके लिए CNG कार ज्यादा बेहतर है या फिर EV, फिलहाल बाजार में यही दोनों कारें बेहद किफायती हैं और लोगों की जरूरत को भी पूरा करती हैं।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 4, 2025 10:22

CNG Car vs EV Car:  इस समय भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है वहीं CNG कारों की बिक्री भी शानदार हो रही है। ग्राहक भी अब ऐसी कार की तलाश में हैं जो किफायती और डेली यूज़ के दौरान जेब पर भारी ना पड़े। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आपके लिए CNG कार ज्यादा बेहतर है या फिर EV, क्योंकि फिलहाल बाजार में यही दोनों कारें बेहद किफायती हैं और लोगों की जरूरत को भी पूरा करती हैं।

---विज्ञापन---

CNG Car के फायदे और नुकसान

CNG (Compressed Natural Gas) कारें आज भी भारत में सबसे ज्यादा किफय्रती मानी जाती हैं। पेट्रोल-डीजल कारों की तुलना में CNG से चलने वाली कार रोजाना सस्ती पड़ती है। इनमें लगे हुए इंजन में गैस और पेट्रोल दोनों का ऑप्शन मिलता है। इस समय बाजार में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स की CNG कारें ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं। आइये जानते है CNG कार के फायदे और नुकसान

CNG Car के फायदे

CNG ईंधन की कीमत पेट्रोल की तुलना में कम होती है, जिसकी वजह से प्रति किलोमीटर खर्च भी कम होता है। पेट्रोल और डीजल की तुलना में प्रदूषण कम होता है। इससे चलने वाली गाड़ियां पेट्रोल/डीजल की तुलना में ज्यादा दूरी तय कर सकती है। रोजाना बड़ी बचत होती है।

---विज्ञापन---

CNG Car के नुकसान

सिर्फ मेट्रो सिटी में है, लेकिन सभी शहरों में CNG स्टेशन उपलब्ध नहीं है। इसलिए एक शहर से दूसरे शहर जाने में आपको दिक्कत हो सकती है। CNG भरवाने में काफी समय लगता है और घंटों आपको लाइन में लग्न पड़ता है। जबकि पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियां तेजी से फ्यूल भर जाता है और आपके समय की बचत होती हैं।

Electric Car के फायदे और नुकसान

इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से बैटरी-ऑपरेटेड मोटर पर चलती है। EVs को पर्यावरण के लिए काफी बेहतर माना जाता है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल और CNG कारों की तुलना में इनसे बहुत कम मात्रा में प्रदूषण होता है। आइये जानते हैं EV के फायदे और नुकसान

EV के फायदे

इलेक्ट्रिक कारों से प्रदूषण बहुत ही कम फैलता है, जिसकी वजह से यह पर्यावरण अच्छा रहता है। इनकी बैटरी चार्जिंग की लागत पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के मुकाबले बहुत ही कम होती है। EV खरीदने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है।

EV के नुकसान

इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज में काफी समय लगता है। चार्जिंग स्टेशन काफी कम हैं। EV से लंबी यात्रा नहीं की जा सकती। EV को चार्ज होने में कई घंटों का समय लगता है। समय के साथ बैटरी की कैपेसिटी कम हो सकती है और उसे बदलवाने की लागत काफी ज्यादा होती है।

किसे खरीदना फायदेमंद

CNG कार आज भी सस्ती है,डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन है। लंबी दूरी के लिए भी बेहतर ऑप्शन हैं। अगर आपके पास बजट की समस्या नहीं है आयर आप सिर्फ सिटी में ड्राइव करते हैं तो इलेक्ट्रिक कार आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta में आये दो नए वेरिएंट्स, जानिये कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 04, 2025 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें