---विज्ञापन---

ऑटो

Citroen की नई रणनीति के तहत Aircross और C3 के नए वेरिएंट लॉन्च, अब ऑर्डर के हिसाब से बनेगी कार

Citroen ने भारत में कार बेचने का तरीका ही बदल दिया है. अब कंपनी वही कार बनाएगी, जिसकी पहले बुकिंग होगी. इसी नई रणनीति के तहत Aircross और C3 के नए वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिनमें ज्यादा स्पेस, ज्यादा फीचर्स और किफायती कीमत का फोकस साफ दिखता है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 24, 2026 15:45
Citroen
Aircross और C3 के नए वेरिएंट लॉन्च.

New Variants of Aircross and C3 Launched: Citroen India ने भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने Aircross और C3 के नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जो पूरी तरह ग्राहकों की मांग पर आधारित रणनीति का हिस्सा हैं. इस नई सोच के तहत Citroen अब वही वेरिएंट तैयार करेगी, जिनके लिए पहले से बुकिंग होगी. इससे न सिर्फ ग्राहकों को उनकी पसंद के मुताबिक कार मिलेगी, बल्कि डीलरशिप पर बेवजह स्टॉक जमा होने की समस्या भी कम होगी.

Citroen की नई कस्टमरसेंट्रिक रणनीति

Citroen की यह नई रणनीति डिमांडसेंसिंग और बुकिंगलेड प्रोडक्शन पर आधारित है. यानी कंपनी अब अनुमान के आधार पर गाड़ियां नहीं बनाएगी, बल्कि कन्फर्म ऑर्डर मिलने के बाद ही चुने हुए वेरिएंट्स का प्रोडक्शन करेगी. इसका मकसद ग्राहकों की असली जरूरतों के अनुसार प्रोडक्ट ऑफर करना और इन्वेंट्री का बोझ घटाना है.

---विज्ञापन---

Aircross X Max Turbo 5 सीटर

इस रणनीति के तहत लॉन्च किया गया पहला मॉडल है Aircross X Max Turbo 5सीटर. इसकी एक्सशोरूम कीमत 12.41 लाख रुपये रखी गई है. यह वेरिएंट उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिन्हें थर्ड रो सीट्स की बजाय दूसरी पंक्ति में ज्यादा जगह चाहिए. 7सीटर मॉडल के मुकाबले इसमें पीछे बैठने वालों के लिए 60 मिमी ज्यादा नीरूम मिलता है. इसके अलावा रियर सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर और तीनस्टेप रियर सीट रिक्लाइन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

---विज्ञापन---

कलर और इंटीरियर ऑप्शन

Aircross X Max Turbo 5सीटर को Polar White, Deep Forest Green और Perla Nera Black रंगों में पेश किया गया है. सभी कलर ऑप्शन के साथ इसमें Dark Brown इंटीरियर मिलता है, जो केबिन को प्रीमियम फील देता है. मैकेनिकल तौर पर इस वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Citroen C3 Live (O): ज्यादा फीचर्स, वही बजट

Citroen ने C3 का नया Live (O) वेरिएंट भी पेश किया है, जिसकी कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्सशोरूम) है. यह स्टैंडर्ड Live ट्रिम का ज्यादा फीचरलोडेड वर्जन है. इसमें 10 से ज्यादा अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें लेदरेट सीट्स, 10.1इंच टचस्क्रीन, Android Auto, Apple CarPlay और रियरव्यू कैमरा शामिल हैं.

डिजाइन में छोटे लेकिन काम के बदलाव

C3 Live (O) वेरिएंट के एक्सटीरियर में भी हल्के बदलाव किए गए हैं. इसमें नए व्हील कवर और अतिरिक्त क्लैडिंग दी गई है, जिससे कार का लुक थोड़ा ज्यादा स्टाइलिश नजर आता है. यह वेरिएंट सिर्फ Perla Nera Black कलर में ही उपलब्ध होगा.

Citroen का कहना है कि आने वाले समय में भी इसी तरह ग्राहक की मांग के आधार पर नए वेरिएंट्स पेश किए जाएंगे. कंपनी की यह रणनीति उन खरीदारों को खास तौर पर पसंद आ सकती है, जो बिना बेवजह इंतजार या समझौते के अपनी जरूरत के मुताबिक कार चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- जनवरी में नहीं आएगी Nissan Gravite! लॉन्च पोस्टपोन

First published on: Jan 24, 2026 03:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.