Cheapest 7 seater cars: भारत में ज्यादा सीटों वाली बड़ी गाड़ियों का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ सालों में इस तरह की कारों की डिमांड इसलिए भी ज्यादा देखने को मिल रही हैं क्योंकि अब लोग रेगुलर लंबी यात्रा पर निकल जाते हैं। एक साथ फैमिली साथ निकल जाते हैं घूमने, और यही कारण है कि निर्माता भी कम बजट में बड़ी कारें बाजार में उतारा रही हैं। सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी ये कारें काफी बेहतर होती हैं। यहां हम आपके लिए कुछ किफायती और शानदार कारें लेकर आ रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं और जिनकी शुरुआती कीमत महज 5.70 लाख है।
Maruti Eeco
- कीमत: 5.70 लाख से शुरू
Maruti Suzuki Eeco एक बेसिक 5/6/7 कार है और इसकी बिक्री की खूब होती है। इसमें स्पेस कफी अच्छा मिल जाता है। इंजन की बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलता है। पेट्रोल मोड में ये कार 19.71kmpl और CNG मोड में 27km/kg का माइलेज देती है। इसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, 6 एयरबैग्स, इंजन इमोबिलाइजर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस कार की कीमत 5.70 लाख रुपये से शुरू होती है।
Renault Triber
- कीमत: 6.15 लाख से शुरू
रेनो की Triber एक भरोसेमंद 7 सीटर फैमिली कार है। इसमें स्पेस अच्छा मिल जाता है, लेकिन बूट स्पेस में दिक्कत हो सकती है। इसमें 1- का नेचुरल एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। ये कार 19kmpl किमी/लीटर का माइलेज़ देती है। इसमें 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, 4 एयरबैग, थर्ड रो में भी AC वेंट्स, LED टर्न इंडिकेटर्स, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 6.15 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti Ertiga
- कीमत:8.97 लाख से शुरू
फैमिली क्लास के लिए मारुति सुजुकी अर्टिगा एक अच्छी कार है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। ग्राहकों के लिए इसमें CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल वेरिएंट 20kmpl और CNG वेरिएंट 26.11 km/kg तक का माइलेज देता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, डुअल एयरबैग, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल-होल्ड एसिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi EV Policy: दिल्ली की नई EV नीति, अब घर में तीसरी कार होगी इलेक्ट्रिक