---विज्ञापन---

बस ये एक काम कर लो, बाइक की माइलेज 15-20km तक बढ़ जाएगी! टेस्टेड रिपोर्ट

Air Filter: हर बाइक में एक एयरफ़िल्टर लगा होता है जिसे हर 3000 किलोमीटर पर या तो साफ़ करवाना होता है या फिर चेंज करना होता है। लेकिन अक्सर लोग इस छोटे से पार्ट लो नजरअंदाज कर देते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 14, 2024 11:50
Share :

Air Filter Increase Mileage: बाइक की माइलेज बढ़ाने को लेकर अक्सर कई टिप्स हम देखते आ रहे हैं। माइलेज में बहुत ज्यादा तो नहीं पर हल्का सा फर्क जरूर देखने को मिलता है। लेकिन अब हम आपको एक ऐसा उपाय बता रहे हैं जो आपकी बाइक की माइलेज को 15-20km तक बढ़ा सकता है। माइलेज का ये टेस्ट हमने खुद किया है। खराब माइलेज के पीछे तो कई कारण होते हैं और आप सभी जानते हैं भी हैं। आइये जानते कि बस एक छोटा सा काम करके आप माइलेज को बेहतर कर सकते हैं।

एयर फ़िल्टर बदलो माइलेज बढ़ाओ

हर बाइक में एक एयरफ़िल्टर लगा होता है जिसे हर 3000 किलोमीटर पर या तो साफ़ करवाना होता है या फिर चेंज करना होता है। लेकिन अक्सर लोग इस छोटे से पार्ट लो नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन शायद आप नहीं जानते कि गंदे या खराब एयरफ़िल्टर से न सिर्फ बाइक की परफॉरमेंस खराब होती है बल्कि माइलेज तो बुरी तरह से गिर जाती है।

एक गंदा एयर फिल्टर आपकी बाइक  के इंजन में हवा की मात्रा को सीमित करता है, जिसकी वजह से इंजन तक हवा ठीक से पहुंच नहीं पाती और फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। इतना ही नहीं इंजन को भी काफी नुकसान होने लगता है। ऐसे में यह जरूरी है कि समय पर एयर फ़िल्टर की सफाई जरूर है। जैसे हमारी बॉडी में फेंफडे काम करते हैं, इसलिए फ़िल्टर की रेगुलर जांच होना जरूरी है।

टेस्ट रिपोर्ट

TVS Raider 125 बाइक को 2 साल की पूरे हो गये हैं और बाइक 22,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इससे पहले हर सर्विस में बाइक में लगे एयर फ़िल्टर साफ़ करके वापस लगा दिया था। बाइक बढ़िया चलती थी और माइलेज भी 58-60 kmpl ही निकल कर आती थी। लेकिन इस बार एयरफ़िल्टर को बदल दिया गया और माइलेज में अचानक से 80-81km की माइलेज आने लगी। सर्विस के बाद बाइक करीब 3000 किलोमीटर तक चल चुकी है और माइलेज अभी 80km तक मिल रहा है। इस बारे में जब मैकेनिक से बात हुई तो पता चला कि एयर फ़िल्टर बदलने से माइलेज में बड़ा फर्क आता है।

बाइक का एयर फिल्टर साफ करना आसन है

  • सबसे पहले बाइक की सीट को खोलकर कर उसके नीचे लगे एयर फिल्टर को बाहर निकालें।
  • इसके बाद एक साफ कपड़े से एयर फिल्टर पर लगी गंदगी झाड़ लें।
  • गंदगी को झाड़ने के बाद एयर फिल्टर पर क्लीनर लगाकर शैम्पू या दूसरे किसी घोल को एयर फिल्टर पर लगाकर ब्रश से साफ करें।
  • साफ करने के बाद एयर फिल्टर को साफ पानी से धो लें और अच्छी तरह से निचोड़ लें।
  • अब एयर फिल्टर को सूखने के लिए रख दें।
  • सूखने के बाद एयर फिल्टर को मोटरसाइकिल में उसकी जगह पर फिट कर दें।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से ठीक पहले Mahindra Thar Roxx की कीमत हुई लीक, आज उठेगा पर्दा

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Aug 14, 2024 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें