Ultraviolette F77 Space Edition: Chandrayaan-3 पर दुनिया भर की नजर है। इसी कड़ी में टू व्हीलर निर्माता कंपनी Ultraviolette Automotive ने अपनी नई ईवी बाइक F77 Space Edition को लॉन्च किया है। कंपनी ने स्पेस एडिशन नाम चंद्रयान-3 को सम्मान देते हुए रखा है।
बिक्री के लिए केवल 10 यूनिट्स
इस डैशिंग लुक्स वाली मोटरसाइकिल में 10.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 307 Km तक चलेगी। Ultraviolette F77 Space Edition लिमिटेड एडिशन बाइक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक के केवल 10 यूनिट्स ही बिक्री के लिए होंगे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
महज 2.9 सेकंड में 60 kmpl की रफ्तार
Ultraviolette F77 Space Edition में 100 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। यह न्यू जेनरेशन बाइक महज 2.9 सेकंड में 60 kmpl की रफ्तार पकड़ लेती है। बाइक में 152 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी। बता दें 23 अगस्त 2023 को Chandrayaan-3 की लैंडिंग तय की गई है।
एयरोडायनामिक व्हील कवर
इस बाइक को एयरोस्पेस ग्रेड मटेरियल से बनाया गया है। Ultraviolette F77 Space Edition शुरुआती कीमत 5.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। मोटरसाइकिल का टैंक ग्रिप और एयरोडायनामिक व्हील कवर इसे बेहद अट्रैक्टिव लुक देते हैं।
30.2 kW की पावर क्षमता
इसमें बड़े टायर, 30.2 kW की पावर क्षमता मिलती है। यह बाइक 40.5 hp की पावर देती है। बाजार में यह कार Kawasaki Ninja 400 से मुकाबला करती है। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। आप कंपनी की साइट या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
इस एडिशन की कीमत कम
बाजार में पहले से मौजूद Ultraviolette F77 सड़क पर 7 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ती है। यह बाइक शुरुआती कीमत 3.80 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस जानदार बाइक के फ्रंट में अपसाइड डाउन सस्पेंशन और रियर एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
Ultraviolette F77 में टीएफटी डिस्प्ले
Ultraviolette F77 में टीएफटी डिस्प्ले मिलती है। इस शानदार बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेती है। बाजार में इसके तीन वेरिएंट एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर मिलते हैं। बाइक में सभी एलईडी लाइटें दी गई हैं। इसमें डिस्क ब्रेक मिलते हैं।