---विज्ञापन---

ऑटो

Car interior होगा नए जैसा साफ, किचन में रखी यह दो चीजें करें यूज

Car interior cleaning tips in hindi: बेकिंग सोडे को मैट के नीचे कार फ्लोर पर डालने से नमी के मौसम में कार में बदबू नहीं आएगी। ड्राइवर डिस्प्ले अगर साफ हो तो ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Jan 9, 2024 10:55
car interior cleaning at home tips
कार इंटीरियर क्लीनिंग टिप्स

Car interior cleaning tips in hindi: अगर कार अंदर से साफ हो तो सुबह दिन स्टार्ट होते ही बेहतर फीलिंग आती है। बाहर से तो हम रोजाना कार पर कपड़ा मार लेते हैं लेकिन अंदर से उसकी properly सफाई नहीं कर पाते। कार को अंदर से केमिकल वॉश करवाना काफी महंगा पड़ता है। ऐसे में अगर हम घर में रखी छोटी-छोटी चीजों को यूज करें तो कार साफ भी हो जाएगी और पैसे भी बचेंगे। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह अपनी कार को घर पर ही आसानी से साफ कर सकते हैं।

वीडियो पर क्लिक कर देखें Car interior cleaning tips

---विज्ञापन---

साफ करने से पहले ये करें

अक्सर ठंड या नमी के मौसम में कार में से बदबू आने लगती है। इसके अलावा रोजाना इस्तेमाल करने पर स्टीयरिंग, गेट आदि पर गंदगी जम जाती है। कार अंदर से साफ करने से पहले उसके मैट बाहर निकाल उन पर से डस्ट साफ कर लें। मैट को गीले कपड़े या पानी व शैंपू के पानी से धो भी सकते हैं। इसके बाद अंदर फ्लोर पर से वैक्यूम क्लीयर, कोट साफ करने वाले पुराने ब्रश या कुछ भी नहीं है तो गिले कपड़े से फ्लोर को साफ करें। साफ करने के लिए हमेशा मुलायम कपड़ा या माइक्रोफाइबर के कपड़े का इस्तेमाल करें।

---विज्ञापन---

वीडियो पर क्लिक कर देखें Car interior cleaning tips

बेकिंग सोडे से जाएगी बदबू

कार का फ्लोर साफ करने के बाद भी अगर उसमें से smell आ रही है तो मैट डालने से पहले उस पर थोड़ा बेकिंग सोडा डाल दें। इसके अलावा कार की सीट पर पड़े दाग को साफ करना है तो बेकिंग सोडा का पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर दस मिनट बाद सॉफ्ट कपड़े को गिला कर उसे साफ कर दें।

डैशबोर्ड को साफ करना क्यों जरूरी

कार के डैश बोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर डिजिटल डिस्पले को गिले कपड़े से साफ कर सकते हैं। इन्हें साफ करने के विनेगर का यूज कर सकते हैं। विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में एक बोतल में मिला लें। फिर कपड़े में लगाकर या बोतल में डालकर स्प्रे कर कपड़े से कार की खिड़की, बटन और अन्य पार्ट्स को साफ कर सकते हैं। विनेगर नहीं है तो बाल धोने वाला शैंपू, या कोई भी disinfector  का यूज कर सकते हैं।

First published on: Jan 09, 2024 10:55 AM

संबंधित खबरें