---विज्ञापन---

ऑटो

Suzuki से पहले कौन-कौन से कार ब्रांड्स बदल चुके अपना लोगो और क्यों?

Suzuki ने हाल ही में अपना लोगो 2D फ्लैट डिजाइन में बदला. इससे पहले Volkswagen, Nissan, Kia, Mahindra, Volvo और अन्य ब्रांड्स ने भी अपने पुराने 3D-लोगो को नया रूप दिया. जानें इसके पीछे की वजह और ट्रेंड.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 25, 2025 13:26
Suzuki के पहले ये कार ब्रांड्स बदल चुके अपना लोगो.
Suzuki के पहले ये कार ब्रांड्स बदल चुके अपना लोगो. (News 24 GFX)

Car Brands Logo Change: हाल ही में Suzuki ने अपने लोगो को मॉर्डन और फ्लैट 2D डिजाइन में बदल दिया है. इसका मेन मोटिव डिजिटल प्लेटफॉर्म और इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में अपने ब्रांड की पहचान को और मजबूत बनाना है. पुराने 3D-लोगो अब धीरे-धीरे हटकर ऐसे नए, साफ और आकर्षक डिजाइन से बदल दिए गए हैं, जो स्क्रीन पर हर जगह बेहतर दिखते हैं. अब कार कंपनियां केवल गाड़ियों पर ही नहीं, बल्कि मोबाइल, वेबसाइट और सोशल मीडिया जैसे डिजिटल माध्यमों के लिए भी अपने लोगो को डिजाइन कर रही हैं, ताकि ब्रांड की पहचान हर प्लेटफॉर्म पर स्पष्ट और आकर्षक बनी रहे. और यह बदलाव केवल Suzuki तक सीमित नहीं है पिछले कुछ सालों में कई बड़ी कार कंपनियों ने अपने लोगो को नया रूप दिया है.

आइए जानते हैं कि अब तक किन-किन ब्रांड्स ने अपने लोगो में बदलाव किया है.

---विज्ञापन---

Volkswagen- 3D से फ्लैट की ओर

Volkswagen ने 2019 में अपने पुराने क्रोम 3D लोगो को फ्लैट और मिनिमलिस्टिक डिजाइन में बदल दिया. इसका मुख्य उद्देश्य था कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ब्रांड की पहचान बेहतर दिखाई दे.

Nissan और Kia- नया रूप, नई सोच

Nissan ने 2020 में अपना लोगो सिंपल 2D डिजाइन में पेश किया. Kia ने Geneva Motor Show में नया, मॉर्डन और टेक्नोलॉजी-फोकस्ड लोगो लॉन्च किया. दोनों ही ब्रांड्स का उद्देश्य था अपने ब्रांड को युवा और डिजिटल फ्रेंडली दिखाना.

---विज्ञापन---

Mahindra और Volvo- भारतीय और ग्लोबल अप्रोच

Mahindra ने अपने पसेंजर व्हीकल्स के लिए Twin Peak लोगो अपडेट किया. वहीं Volvo ने 2021 में अपने पुराने डिजाइन से प्रेरित होकर नया 2D Iron Mark अपनाया, ताकि ऑनलाइन और इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में पहचान बनी रहे.

Suzuki- नया चेहरा, नया संदेश

Suzuki ने हाल ही में 22 साल बाद अपना लोगो बदलकर फ्लैट और मिनिमलिस्टिक डिजाइन पेश किया. यह नया लोगो कंपनी के By Your Side स्लोगन के मुताबिक बनाया गया है.

एक नजर में दखें लोगो में हुए बदलाव

क्यों हो रहा यह चेंज

इस बदलाव का मकसद केवल लोगो बदलना नहीं है. कंपनियां चाहती हैं कि उनका ब्रांड डिजिटल दुनिया में क्लीयर, अट्रैक्टिव और टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली लगे. इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों और नई तकनीकों के साथ मेल खाने वाले लोगो का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है.

अब ब्रांड्स के लोगो सिर्फ गाड़ी के सामने या मार्केटिंग मैटेरियल तक सीमित नहीं हैं. डिजिटल दुनिया, सोशल मीडिया, ऐप्स और वेबसाइट पर भी इन्हें पहचानना आसान होना चाहिए. यही वजह है कि Volkswagen, Nissan, Kia, Mahindra, Volvo और Suzuki जैसे बड़े ब्रांड्स अपने लोगो को सरल और मॉर्डन डिजाइन में बदल रहे हैं.

ये भी पढ़ें –Suzuki ने बदला अपना लोगो, 22 साल बाद आया नया लुक, जानें कब नई कारों में आएगा नजर

First published on: Sep 25, 2025 01:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.