---विज्ञापन---

650km की रेंज, 53 लाख रुपये कीमत, BYD Seal को मिली 1000 से ज्यादा बुकिंग्स

BYD Seal Ev ने जब से भारत में कदम रखा है तब से इसके बारे में खूब बातें हो रही हैं। डिजाइन से लेकर रेंज तक के मामले में इस इलेक्ट्रिक कार ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 20, 2024 16:12
Share :

इस साल मार्च में BYD India ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार Seal EV को लांच किया था। अपनी रेंज और कीमत के चलते इस कार ने खूब वाह वाही लूटी थी। BYD Seal EV में दो बैटरी पैक ऑप्शन केमिलते हैं। इसमें एक 61.44 kWh बैटरी पैक है जो केवल डायनेमिक रेंज वेरिएंट के साथ आता है उसके बाद  82.56 kWh बैटरी पैक है, जो दो वेरिएंट्स – प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस के साथ आता है। 1.25 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि अब तक इसे1000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

कीमत और वेरिएंट  (कीमतें एक्स-शोरूम)

BYD Seal EV डायनामिक

  • 41 लाख रुपये

BYD Seal प्रीमियम

  • 44.55 लाख रुपये

BYD Seal परफॉरमेंस

  • 53 लाख रुपये

---विज्ञापन---

पावरट्रेन और रेंज

BYD Seal EV की रेंज की बात करें तो इसका डायनामिक वेरिएंट फुल चार्ज में 510km की रेंज ऑफर करता है यह 201hp की पावर और 310Nm का टॉर्क देता। जबकि प्रीमियम वेरिएंट 308hp की पावर और 360Nm का टॉर्क देता। सिंगल चार्ज में 650 km चलता है और परफॉरमेंस वेरिएंट 580km की रेंज ऑफर करता है, यह 522hp की पावर और 670 का टॉर्क देता। डेली यूज़ से लेकर लॉन्ग ड्राइव पर इस कार को आराम से ले जाया जा सकता है।

फीचर्स और इंटीरियर

डिजाइन के मामले में BYD Seal EV इम्प्रेस करती है और इसमें कई ऐसे कमाल के फीचर्स हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग और लेवल 2 एडास जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और  डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं।

---विज्ञापन---

इस कार को आप ऑरोरा व्हाइट, कॉसमॉस ब्लैक, अटलांटिस ग्रे और आर्कटिक ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। खास बात ये है कि  सेफ्टी में इसे 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है।

स्पेस के मामले में भी BYD seal काफी शानदार कार है।  इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह दी गई है। कीमत और रेंज के मामले में यह एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार है। यह BMW, Volvo, Audi, MG और Hyundai को भी कड़ी टक्कर देती है।

यह भी पढ़ें: CNG बाइक का कर रहे हैं इंतजार ? तो जान लें 3 बड़ी कामियां

 

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 20, 2024 04:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें