EV Cars: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है। कंपनियां भी कम कीमत में बेहतर फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के साथ इन कारों को मार्केट में पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में BYD ने अपनी नई micro electric car Seagull को बाजार में पेश किया है।
बेहद Sleek और स्टाइलिश Mini Electric Car
कंपनी के मुताबिक यह कार सिटी के लिए खास तौर पर बनाई गई है। यह बेहद Sleek और स्टाइलिश Mini Electric Car है। dynamic lines और sharp angles के साथ यह कार दिखने में बेहद आकर्षक है। तेज रोशनी वाली हेडलाइट्स दी गई हैं।
और पढ़िए – Sporty लुक और Coupe स्टाइल Hyundai ने लॉन्च की अपनी नई क्रॉसओवर SUV ‘Mufasa’
4 सीटर आरामदायक फैमिली कार है
कार की लंबाई 3780 mm और चौडाई 1715 mm है। कार की ऊंचाई 1540 mm की है। इसमें 2500 mm. व्हीलबेस दिया गया है, जो इसे तीव्र मोड़ पर चलते हुए नियंत्रित रखते हैं। 4 सीटर यह काम एक आरामदायक फैमिली कार है। कार में 55 kW और 70 kW बैटरी पैक में मिलता है। कार की टॉप स्पीड 130 km/h है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 400 km तक चलती है। कार को कॉम्पैक्ट आकार में रखा गया है। कार शुरूआती कीमत 9 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। फिलहाल यह कार चीन में पेश की गई है। भविष्य में इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें