---विज्ञापन---

लॉन्च हुई लोगों की सपनों की सुपरकार, महज 4.5 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार, जानें फीचर्स और कीमत

BMW Cars: बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई सुपरकार BMW Z4 M40i को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह जून 2023 से सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) मॉडल के रूप में आएगी। इस स्पोर्ट्स कार में सभी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से करेगी हवा से बातें BMW Z4 में […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 26, 2023 12:24
Share :
BMW Z4 M40i price, BMW Z4 M40i mileage, super cars, cars under 1 crore
BMW Z4 M40i

BMW Cars: बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई सुपरकार BMW Z4 M40i को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह जून 2023 से सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) मॉडल के रूप में आएगी। इस स्पोर्ट्स कार में सभी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से करेगी हवा से बातें

BMW Z4 में दमदार 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 335 bhp की हाई पावर और 500 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इतना ही नहीं हाई स्पीड के लिए इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

---विज्ञापन---

नई कार में ब्लैक मिरर कैप

बीएमडब्ल्यू की नई कार में ब्लैक मिरर कैप, सॉफ्टटॉप एन्थ्रेसाइट, एडेप्टिव हेडलैंप, इंटीरियर और एक्सटीरियर मिरर पैकेज, एम सीट बेल्ट, हरमन कार्डन सराउंड सिस्टम, कम्फर्ट एक्सेस, ड्राइविंग असिस्टेंट, एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें कम्फर्ट और लग्जरी का पूरा ख्याल रखा गया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Harley-Davidson की पहली मेड इन इंडिया मोटरसाइकिल से उठा पर्दा, अब रॉयल एनफील्ड और जावा का क्या होगा?

19-इंच के बड़े अलॉय व्हील बनाते हैं अट्रैक्टिव 

भारतीय बाजार में BMW Z4 M40i की शुरूआती कीमत 89.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार बिना किसी किलोमीटर लिमिट के दो साल की मानक वारंटी के साथ आती मिलेगी। कार में 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील इसे अट्रैक्टिव लुक देते हैं।

 4.5 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार 

इसमें M स्पोर्ट्स ब्रेक्स, BMW किडनी ग्रिल में सेरियम ग्रे फिनिश, एक्सटीरियर मिरर कैप और ट्रैपेज़ॉइडल एग्जॉस्ट टेलपाइप्स दिए गए हैं। इसमें ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है। कार में बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले, पार्किंग असिस्टेंस और पर्सनल पेंट फ्रोजन ग्रे ऑप्शन मिलता है। कार 4.5 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 25, 2023 07:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें