---विज्ञापन---

BMW CE 04: 14.90 लाख में लॉन्च हुआ सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा सिर्फ 130km

BMW CE 04: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में BMW ने अपना सबसे महंगा स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3  राइडिंग मोड मिलते हैं जिसमें इको, रेन और रोड शामिल हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 24, 2024 15:47
Share :

BMW CE 04: बीएमडब्लू ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूट CE 04 को लॉन्च कर दिया है इस स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 14.90 लाख है। यह अब तक का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिस कीमत में यह स्कूटर आता है उस कीमत में आप एक कॉम्पैक्ट SUV खरीद सकते हैं। आम स्कूटरों की तुलना में इसका डिजाइन काफी अलग और हटकर है। यह मैक्सी स्टाइल में आया है और इसमें स्पेस की कोई कमी नहीं है। पहली ही नज़र में यह स्कूटर आपको इम्प्रेस कर सकता है। इस स्कूटर को  वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस स्‍कूटर की बुकिंग को शुरू किया जा चुका है और डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू हो जाएंगी।

बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग

---विज्ञापन---

नये BMW CE 04 में 8.5 kWh बैटरी पैक मिलेगा। फुल चार्ज में  यह स्कूटर करीब 130 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। 0-100% तक चार्ज होने में  बैटरी को करीब 4 घंटे और 20 मिनट का समय  लगेगा। इसमें दो चार्जर ऑप्शन में मिलते हैं। दावा किया गया है कि 2.3kW चार्जर की मदद से 0-100% चार्ज होने के लिए 4 घंटे 20मिनट का समय लगेगा जबकि 6.9kW वाले फ़ास्ट चार्जर की मदद से इसे कुल 1 घंटा 40 मिनट का समय लगेगा।

---विज्ञापन---

3  राइडिंग मोड

इस इस स्कूटर में  PMS इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो करीब 42hp की पावर और 62Nm का टॉर्क जनरेट ऑफ़र करती है।  इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर/घंटा ही। सिर्फ 2.6 सेकंड में यह स्कूटर 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसमें 3  राइडिंग मोड मिलते हैं जिसमें इको, रेन और रोड शामिल हैं। यह स्कूटर हर तरह के मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करता है।

नये BMW CE 04 के टॉप फीचर्स

  • 10.25-इंच TFT डिस्प्ले
  • ऑल-एलईडी लाइटिंग
  •  ब्लूटूथ-कम्पैटिबल
  • कीलेस इग्निशन
  • 3 राइडिंग मोड (इको, रेन, रोड)
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
  • स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल
  • मेन स्टैंड
  • रिवर्स मोड
  • C-टाइप USB पोर्ट
  • साइड-माउंटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट
  • वेंटिलेटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट

15 इंच बड़े व्हील्स

सामने से नया BMW CE 04  स्कूटर बड़ा नज़र आता है । यह बेहद प्रीमियम भी है। नये BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 2285mm, चौड़ाई 855mm, ऊंचाई 1,150mm  और सीट हाईट 780mm  है। इसके अलावा इस स्कूटर में मिलते हैं 15 इंच बड़े व्हील्स जो अपने सेगमेंट में सबसे बड़े भी हैं।

यह भी पढ़ें: वो 3 सस्ती बाइक्स जिन्हें खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, तीसरी वाली के लिए तो लगती है लाइन

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jul 24, 2024 02:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें