---विज्ञापन---

ऑटो

गियरबॉक्स हो जाएगा बेकार, अगर आप भी कार चलाते समय करते हैं ये काम

अक्सर देखने में आता है मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार ड्राइव करते समय कई बार ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिनकी वजह से एक समय बाद गियरबॉक्स बुरी तरह से खराब हो जाता है और बड़ा नुकसान हो जाता है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 29, 2025 10:33

इस समय कारों में किआ प्रकार के गियरबॉक्स आने लगे हैं, जो ड्राइविंग को इजी बनाने में मदद करते हैं। लेकिन आज भी देश में मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कारों की डिमांड और बिक्री सबसे ज्यादा होती है। आप देश के किसी भी राज्य में रह रहे हैं… अगर आप मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार ड्राइव करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स की ही वजह से आप पावर और टॉर्क अपने हिसाब से ले सकते हैं। जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को फ़ोर्स लगाना पड़ता है जब आप उंचाई वाले रास्तों में ड्राइव करते हैं। लेकिन अक्सर देखने में आता है मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार ड्राइव करते समय कई बार ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिनकी वजह से एक समय बाद गियरबॉक्स बुरी तरह से खराब हो जाता है और बड़ा नुकसान हो जाता है।

---विज्ञापन---

गियर लीवर पर हाथ रखना

ऐसा कई बार देखने में आता है कि लोग गाड़ी चलाते समय एक हाथ स्टेयरिंग पर और दूसरा हाथ गियरलीवर पर रखते हैं। अब ऐसा करने से नुकसान हो सकता है। एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसी कंडीशन में गियर लीवर पर हाथ रखने से सेलेक्टर फॉर्क रोटेटिंग कॉलर के संपर्क में आ सकता है और गियर बदलने की आशंका ज्यादा बन जाती है। इसलिए आपके दोनों हाथ स्टीयरिंग पर ही रखें, जोकि सेफ्टी के लिए ठीक है।

---विज्ञापन---

गलत गियर, गलत स्पीड

ड्राइविंग के दौरान लोग गलत स्पीड में गलत गियर लगाते हैं। अगर गाड़ी 3rd गियर में है तो जबरदस्ती स्पीड बढ़ाते हैं जिसकी वजह से गियरबॉक्स को भारी नुकसान हो सकता है और इसके टूटने के भी चांस बढ़ जाते हैं। इसके आलावा फ्यूल की खपत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिसकी वजह से माइलेज में कमी आने लगती है। कई बार लोग Low स्पीड में टॉप गियर पर ड्राइव करते हैं जो सही नहीं है। कार का गियर हमेशा उचित इंजन RPM (रेवॉल्यूशन प्रति मिनट) पर बदलना चाहिए।

चढ़ाई वाले रास्तों पर क्लच पैडल दबाना

ड्राइविंग के दौरान चढ़ाई वाले रास्तों पर अगर आप क्लच दबाए रखते हैं, तो ऐसा करने से बचें, क्योंकि इससे कार बिना गियर के हो जाती है। अगर आप ऐसे में क्लच दबाए रखते हैं, तो ढाल आने पर कार पीछे की तरफ जाने लगती है। ऐसे में एक्सपर्ट मानते हैं कि कार को चढ़ाते वक्त गियर में ही रखें और क्लच का उपयोग केवल गियर शिफ्ट के दौरान ही करें और स्पीड को कम रखें।

बिना वजह क्लच पैडल पर पैर ना रखें

बहुत से लोग गाड़ी चलाते समय क्लच पर पैर रखकर, या फिर हाफ क्लच पर पैर रखकर गाड़ी चलाते हैं, ऐसा करने से गियरबॉक्स को काफी नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं क्लच के बुरी तरह से खराब होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है। इसलिए बिना वजह क्लच का इस्तेमाल न करें।

यह भी पढ़ें: 110km का माइलेज वाली TVS Sport का ये वेरिएंट हुआ बंद! जानें कारण

First published on: May 29, 2025 10:30 AM

संबंधित खबरें