---विज्ञापन---

ठंड में CNG कार देने लगे अगर कम माइलेज, तो तुरंत करें ये 3 काम

Increase CNG Car Mileage: अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उनकी CNG कार ठंड में कम माइलेज देने लगती है। लेकिन कम माइलेज के पीछे कई कारण होते हैं जिनके बारे में अगर समय पर पता चल जाये तो गाड़ी की परफॉरमेंस और माइलेज, दोनों बेहतर हो सकती हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 16, 2025 16:23
Share :

CNG Car Mileage Increase Tips: इस समय उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से हर कोई परेशान है। अक्सर अपने सुना होगा कि CNG कारों की माइलेज ठंड में कम होने लगती है। लेकिन यह गाड़ी स्टार्ट करने के कुछ देर तक ही रहता है उसके बाद जब गाड़ी चलने लगती है तब CNG अपने फ्लो में हो जाती है और इंजन स्मूथ वर्क करता है। लेकिन कुछ और जरूरी बातों का ध्यान रखा जाये तो सर्दी में भी आपकी CNG कार बढ़िया परफॉरमेंस के साथ बढ़िया माइलेज भी करेगी।

---विज्ञापन---

एयर फिल्टर रखें हर बार साफ़

अगर आपकी कार में लगा एयर फ़िल्टर बहुत गंदा हो गया है या फिर साफ़ नहीं है तो आपको तुरंत इसे साफ़ करवा लेना जरूरी है। इतना ही नहीं अगर एयर फ़िल्टर पुराना हो गया है तो भी आपको इसे तय समय पर बदल लेना चाइये। क्योंकि कार का एयर फिल्टर गंदा हुआ तो यर-फ्यूल मिक्सचर कंबंशन में दिक्कत हो सकती है। इससे इंजन पर दबाव तो पड़ता है, साथ ही ईंधन की खपत भी होती है। इसलिए एयर फिल्टर की सफाई हर महीने जरूरी है।

---विज्ञापन---

ट्रांसमिशन फ्लुइड चेक करें

CNG कार की माइलेज में इजाफा करने के लिए समय-समय पर ट्रांसमिशन फ्लुइड की जांच करते रहना बहुत जरूरी है। यह काम लोकल जगह से नहीं करवाना चाहिए। हमेशा कोशिश करें कि किसी पेशेवर मैकेनिक की मदद से ट्रांसमिशन फ्लुइड की जांच कराएं। अगर अप इस कार को करने में देरी करते हैं या फिर इग्नोर कर देते हैं तो यह आपकी गाड़ी के इंजन को नुकसान उठा सकते हैं।

स्पार्क प्लग बदल लें

CNG कारों को इंजन में इग्निशन प्रोसेस के लिए बढ़िया क्वालिटी वाले स्पार्क प्लग की जरूरत पड़ती है। इसलिए स्पार्क प्लग का सही होना बहुत जरूरी है। क्योंकि CNG वाहनों में इग्निशन तापमान पेट्रोल कार की तुलना में बहुत अधिक होता है। अगर स्पार्क प्लग सही होगा तो इंजन दुरुस्त रहेगा और माइलेज में भी इजाफा होगा। ठंड में अपनी CNG कार की फुल सर्विस जरूर करवा लें.. ऐसा करने से आपकी कार दुरुस्त रहेगी। अगर स्पार्क प्लग बहुत गन्दा या डेड होने लगा है तो फिर आपको इस बदलने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: Suzuki Access 125 पर भारी पड़ेगा नया Hero Destini 125 ? जानें कौन सा स्कूटर है बेस्ट

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 16, 2025 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें