---विज्ञापन---

ऑटो

नवंबर-दिसंबर या न्यू ईयर? कब कार खरीदना सबसे सही, क्या इस टाइम मिलते हैं बेस्ट डील्स

कार खरीदने की प्लानिंग हर व्यक्ति कई दिनों पहले से करता है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि कार खरीदने का सबसे सही समय क्या है और नवंबर-दिसंबर या न्यू ईयर कब कार खरीदने से सबसे ज्यादा फायदा होता है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 3, 2025 11:33
car buying
साल के आखिरी महीनों में कार खरीदना क्यों है सबसे फायदेमंद?. (Photo- Freepik)

Best Time To Buy New Car: अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो नवंबर और दिसंबर का महीना आपके लिए सबसे बढ़िया समय हो सकता है. इस दौरान कंपनियां और डीलरशिप्स पुराने मॉडल्स का स्टॉक खत्म करने और नए साल के मॉडल्स के लिए जगह बनाने के लिए शानदार डिस्काउंट और ऑफर देती हैं. साथ ही, त्योहारी सीजन की वजह से बाजार में कई खास डील्स भी देखने को मिलती हैं.

1. साल खत्म होते-होते शुरू होती है क्लियरेंस सेल

हर साल के अंत में कार कंपनियां और डीलरशिप्स पुराने मॉडल्स की बिक्री तेज कर देती हैं ताकि नए साल के लिए नई गाड़ियां शोरूम में आ सकें. इस वजह से इस समय खरीदारों को “Year-End Clearance Offers” का फायदा मिलता है, जिसमें कई बार लाखों रुपये तक की छूट मिल सकती है.

---विज्ञापन---

2. डिस्काउंट और फ्रीबीज की बौछार

नवंबर-दिसंबर का समय कार बाजार में सबसे ज्यादा छूट और ऑफर वाला पीरियड माना जाता है. डीलरशिप्स इस वक्त वार्षिक बिक्री लक्ष्य पूरा करने के लिए खरीदारों को आकर्षक ऑफर, कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और फ्री एक्सेसरीज जैसी सुविधाएं देती हैं. इससे ग्राहकों को नए मॉडल्स कम कीमत पर मिल जाते हैं.

3. त्योहारों का सीजन लाता है एक्स्ट्रा फायदे

इस समय कई बड़े त्यौहार जैसे दिवाली और क्रिसमस भी आते हैं. कंपनियां इस मौके पर फेस्टिव ऑफर्स पेश करती हैं, जिससे खरीदारों को न सिर्फ डिस्काउंट बल्कि फाइनेंस और इंश्योरेंस पर भी बेहतर डील्स मिलती हैं. यही वजह है कि साल का आखिरी क्वार्टर कार खरीदारों के लिए सबसे व्यस्त और फायदेमंद होता है.

---विज्ञापन---

4. आसानी से कर सकते हैं मोलभाव

साल के आखिर में डीलर्स अपनी सेल्स टारगेट पूरी करने में जुटे होते हैं, ऐसे में ग्राहकों को नेगोशिएशन यानी मोलभाव करने का मौका ज्यादा मिलता है. डीलरशिप्स सौदा पक्का करने के लिए कई बार एक्स्ट्रा ऑफर जोड़ देती हैं, जिससे खरीदारों को अतिरिक्त लाभ मिलता है.

5. पुराने मॉडल पर मिल सकता है जबरदस्त सौदा

अगर आपको किसी कार का पुराना मॉडल पसंद है, तो इस समय खरीदना सबसे सही रहेगा. डीलर्स पुराने साल के मैन्युफैक्चरिंग मॉडल्स को भारी डिस्काउंट पर बेचते हैं. यह गाड़ियां बिल्कुल नई होती हैं लेकिन कीमत कम होने से खरीदारों को बेस्ट वैल्यू फॉर मनी मिलती है.

क्या ध्यान में रखें खरीदारी से पहले

हालांकि इस समय कार खरीदने के कई फायदे हैं, लेकिन कुछ बातें ध्यान रखना भी जरूरी है. दिसंबर में खरीदी गई कार की रीसेल वैल्यू थोड़ी कम हो सकती है क्योंकि नए साल में उसका मॉडल एक साल पुराना माना जाएगा. इसके अलावा, जनवरी में कई कंपनियां कीमतें बढ़ाती हैं, इसलिए अगर आपको अच्छा ऑफर मिल रहा है तो साल खत्म होने से पहले डील फाइनल कर लेना बेहतर रहेगा. साथ ही, अगर आप नई टेक्नोलॉजी या फीचर्स वाला मॉडल लेना चाहते हैं, तो आने वाले नए मॉडल्स का इंतजार भी कर सकते हैं.

सही समय पर खरीदारी से बढ़ेगा फायदा

नवंबर और दिसंबर वो समय हैं जब कार खरीदारों को सबसे ज्यादा फायदे मिलते हैं- चाहे वो डिस्काउंट हो, फ्रीबीज हों या मोलभाव की गुंजाइश. अगर आप थोड़ी समझदारी से खरीदारी करें और सही ऑफर चुनें, तो साल के आखिर में कार खरीदना आपके लिए एक स्मार्ट और किफायती फैसला साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- हीरो की अब तक की सबसे पावरफुल और मॉडर्न इलेक्ट्रिक बाइक का फर्स्ट लुक आया सामने

First published on: Nov 03, 2025 11:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.