---विज्ञापन---

ऑटो

इन अफोर्डेबल कारों में मिलेगा इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर, यहां देखें सस्ते और अच्छे 5 ऑप्शन्स

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के बीच एयर प्यूरीफायर वाली कारें सेहत के लिए एक अहम सुरक्षा बन सकती हैं. Nissan और Renault की सस्ती SUV के रूप में ये फीचर देती हैं, आइए जानते हैं इन कार के कुछ ऑप्शन्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 18, 2025 15:35
जहरीली हवा से बचाव का आसान तरीका.
जहरीली हवा से बचाव का आसान तरीका. (Photo-Tech Radar)

Best Affordable Cars With Inbuilt Air Purifier: दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में वायु प्रदूषण हर दिन खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है. ऐसे में कार से रोज सफर करने वालों के लिए जहरीली हवा से बचाव करना बेहद जरूरी हो गया है. इस स्थिति में इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर वाली कार एक अच्छा और कारगर विकल्प बन सकती है. अच्छी बात ये है कि कुछ कार ब्रांड अब यह सुविधा सस्ती गाड़ियों में भी दे रहे हैं. आइए जानते हैं कुछ अफोर्डेबल ऑप्शन्स.

1. Nissan Magnite- सबसे सस्ती SUV में एयर प्यूरीफायर का ऑप्शन

Nissan Magnite उन सबसे किफायती SUVs में से एक है, जिनमें एयर प्यूरीफायर का ऑप्शन मिलता है. इसका एयर प्यूरीफायर टेक पैक के साथ टॉप-एंड XV प्रीमियम वेरिएंट में उपलब्ध है. इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आप कम बजट में यह फीचर पा सकते हैं. हालांकि यह फीचर स्टैंडर्ड में नहीं आता, बल्कि एक्सेसरी पैक के साथ ऐड करना होता है. इस पैक में कई अन्य फीचर्स भी शामिल होते हैं.

---विज्ञापन---

2. Renault Kiger- स्मार्ट प्लस पैक में मिलेगा प्यूरीफायर

Renault Kiger का RXZ वेरिएंट उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो कम बजट में एयर प्यूरीफायर वाली कार चाहते हैं. इसमें एयर प्यूरीफायर स्मार्ट प्लस एक्सेसरी पैक के साथ दिया जाता है. कीमत के लिहाज से भी यह SUV काफी किफायती मानी जाती है. बस ध्यान रखें, यह भी एक ऐड-ऑन फीचर है, स्टैंडर्ड में शामिल नहीं.

3. Hyundai i20- फैक्ट्री फिटेड एयर प्यूरीफायर

Hyundai i20 का Sportz CVT वेरिएंट एक ऐसा विकल्प है जिसमें एयर प्यूरीफायर कंपनी की ओर से फैक्ट्री-फिटेड आता है. इसका मतलब है कि यह फीचर गाड़ी के इंटीरियर में पहले से ही इनबिल्ट होता है, जिससे इसका इस्तेमाल आसान और इंटीग्रेटेड लगता है. हालांकि इसकी कीमत Magnite और Kiger की तुलना में थोड़ी ज़्यादा है.

---विज्ञापन---

4. Hyundai Venue- SX Plus DCT ट्रिम में स्टैंडर्ड फीचर

Hyundai Venue का SX Plus DCT ट्रिम भी एयर प्यूरीफायर के साथ आता है. Venue एक भरोसेमंद और लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है. इस ट्रिम में एयर प्यूरीफायर स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दिया गया है, जिससे अलग से कुछ जोड़ने की जरूरत नहीं होती. हालांकि यह वेरिएंट किफायती ऑप्शन्स की तुलना में थोड़ा महंगा है.

5. Kia Sonet- स्टाइलिश और हाई फीचर SUV

Kia Sonet का HTX Plus वेरिएंट उन लोगों के लिए अच्छा है जो स्टाइल और फीचर्स दोनों में कोई समझौता नहीं करना चाहते. इसमें एयर प्यूरीफायर स्टैंडर्ड फीचर के रूप में मिलता है. साथ ही इसका इंटीरियर मॉडर्न और प्रीमियम है. हालांकि इसकी कीमत बाकी ऑप्शन्स से ज्यादा है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह आगे निकल जाता है.

सही कार का चुनाव कैसे करें?

अगर आप बजट में एयर प्यूरीफायर वाली SUV चाहते हैं, तो Nissan Magnite और Renault Kiger बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. वहीं अगर आप थोड़ा ज्यादा खर्च कर सकते हैं और फैक्ट्री-फिटेड या स्टैंडर्ड फीचर चाहते हैं, तो Hyundai i20, Venue या Kia Sonet सही चुनाव होंगे. बढ़ते प्रदूषण के बीच, यह फीचर आपकी सेहत के लिए एक अहम सुरक्षा कवच बन सकता है.

ये भी पढ़ें- ADAS और डुअल स्क्रीन के साथ आ रही नई Hyundai Venue 2025, लॉन्च से पहले खुला फीचर्स का राज

First published on: Oct 18, 2025 03:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.