Tata Punch अपने सेगमेंट की सबसे मजबूत कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसकी कीमत भी इसे वैल्यू फॉर मनी बनाती है। अब चूंकि पंच को आये हुए अब काफी समय हो गया है, तो ऐसे में ग्राहक भी इस गाड़ी से बोर होने लगे हैं। इसी दौरान भारत में कई नई कॉम्पैक्ट SUVs भी आ चुकी हैं। जो डिजाइन और फीचर्स के मामलें ले पंच से काफी बेहतर भी हैं। अगर आप भी टाटा पंच की जगह दूसरे ऑप्शन की तलाश में हैं तो यहां हम आपको इसी बजट में आने वाली कुछ दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।
Nissan Magnite
टाटा पंच की जगह आप निसान Magnite के बारे में विचार कर सकते हैं। इसमें दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलते हैं। ये इंजन 6-स्पीड MT या CVT गियरबॉक्स के साथ आते हैं। 20kmpl तक की माइलेज आपको नई मैग्नाइट ऑफ़र करती है। मैग्नाइट का डिजाइन बोल्ड है।
इसमें 16-इंच के नये अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, चाइल्ड सीट माउंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं। Nisaan Magnite फेसलिफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
Mahindra XUV 3XO
महिंद्रा XUV 3XO अपने सेगमेंट की बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी है। सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 3 इंजन ऑप्शन के ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें एक 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 82kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इसका दूसरा इंजन भी 1.2L टर्बो पेट्रोल वाला है जो 96kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है। इसका तीसरा 1.5L टर्बो डीजल इंजन 86Kw की पावर और 300 Nm का टॉर्क देता है।
ये इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं और 21.2 km/l तक की माइलेज ऑफर करते हैं। XUV 3XO के डिजाइन में नयापन देखने को मिलता है। सामने से इसका डिजाइन बोल्ड है। इसमें 26.03 cm की ट्विन HD स्क्रीन दी गई है। स्पेस आपको इस गाड़ी में काफी बढ़िया मिल जाता है। सेफ्टी के लिए इसमें लेवल 2 ADAS, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स और सबसे बड़ा सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गये हैं। XUV 3XO की एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपए से शुरू होती है।
Skoda Kylaq
नई Skdoa Kylaq एक शानदार SUV है। इस इस गाड़ी का डिजाइन फ़्रेश लगता है। टाटा पंच की तुलना में यह काफी बेहतर है। इसकी फिट और फिनिश बेहतर है। Skoda Kylaq में 1.0L का TSi पेट्रोल इंजन लगा है जो 115PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और DCT ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 5 लोग आसानी बैठ सकते हैं। Kylaq में 270 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। सेफ्टी के के लिए इसमें 6 एयरबबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं। स्कोडा कायलाक में 189 का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। Kylaq की एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: Kia Seltos पर 2.21 लाख तक का डिस्काउंट, 31 दिसंबर तक उठा पाएंगे फायदा