---विज्ञापन---

मस्कुलर लुक और धाकड़ रफ्तार, Bajaj की इस बाइक पर कॉलेज गए तो दिल हार बैठेंगी लड़कियां, जानें कीमत और फीचर्स

Bajaj Bikes: बजाज इंडियन बाइक मार्केट में अपनी धाकड़ डिजाइन वाली बाइक और दमदार इंजन के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी की एक बाइक है Bajaj Pulsar NS160. यह स्ट्रीट बाइक 39.26 kmpl की माइलेज देती है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पल्सर एनएस 160 में 160.3 cc का इंजन दिया गया है। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 16, 2023 13:36
Share :
Bajaj Pulsar NS160

Bajaj Bikes: बजाज इंडियन बाइक मार्केट में अपनी धाकड़ डिजाइन वाली बाइक और दमदार इंजन के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी की एक बाइक है Bajaj Pulsar NS160. यह स्ट्रीट बाइक 39.26 kmpl की माइलेज देती है।

5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

पल्सर एनएस 160 में 160.3 cc का इंजन दिया गया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक का कुल वजन 151 kg का है। वहीं, इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक की सीट हाइट 805 mm की है। इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 9,000 rpm की पावर देता है।

2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन

Bajaj Pulsar NS160 शुरूआती कीमत 146527 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें 2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन मिलते है। इसका टॉप वेरिएंट शुरूआती कीमत 161219 लाख रुपये में मिलता है। बाइक का BS6 इंजन 17.03 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क देता है। बाजार में यह बाइक TVS Apache RTR 160 4V और Hero Xtreme 160R से मुकाबला करती है।

हैलोजन हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर्स

मोटरसाइकिल के फ्रंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, जो लंबी दूरी में आरामदायक सफर का आनंद देते है। इसमें डुअल-चैनल ABS गियर पोजिशन इंडिकेटर, रीयल-टाइम फ्यूल इकोनॉमी, हैलोजन हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स, बैकलिट स्विचगियर जैसे फीचर्स हैं।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: May 16, 2023 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें