---विज्ञापन---

70 Kmpl की माइलेज और कीमत 60 हजार से कम, Bajaj की यह बाइक मार्केट में मचा रही तहलका, जानें फीचर्स

Petrol Bikes: भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में 100 से 125 सीसी की बाइकों का एक बड़ा खरीददार वर्ग है। इस सेग्मेंट में लोग अधिक माइलेज और कम कीमत की बाइकों को लेना पसंद करते हैं। ऐसी ही एक बाइक है Bajaj CT110X. इस  बाइक का मार्केट में जबरदस्त क्रेज है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी […]

Edited By : Amit Kasana | Mar 17, 2023 11:00
Share :
Bajaj CT110X, Bajaj, petrol bikes, bikes under 60000, 125cc bikes

Petrol Bikes: भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में 100 से 125 सीसी की बाइकों का एक बड़ा खरीददार वर्ग है। इस सेग्मेंट में लोग अधिक माइलेज और कम कीमत की बाइकों को लेना पसंद करते हैं। ऐसी ही एक बाइक है Bajaj CT110X. इस  बाइक का मार्केट में जबरदस्त क्रेज है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।

70 kmpl की माइलेज देती है यह बाइक 

यह बाइक 70 kmpl की माइलेज देती है। इसके फ्रंट और रीयर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक है जो चालक को सड़क पर सुरक्षित और बाइक को नियंत्रित रखने में मदद करती है। बाइक शुरूआती कीमत 59104 से 67322 रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में उपलब्ध है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ही तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सेटअप दिया गया है।

---विज्ञापन---

Bajaj CT110X

4-स्पीड गियरबॉक्स इंजन और तीन कलर ऑप्शन 

बाइक में 115.45 cc का इंजन दिया गया है। जो 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ट्यूबलैस टायर दिए जा रहे हैं। Bajaj CT110X में मैटे व्हाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक-रेड और इबोनी ब्लैक-ब्लू पेंट कलर ऑप्शन मिलते हैं। ये 4-स्पीड गियरबॉक्स इंजन बाइक है। बाइक में ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है। मार्केट में TVS Radeon, TVS Sport, Hero HF Deluxe और Hero Splendor Plus इसके कम्पटीटर हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 17, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें