Ayushmann Khurrana Car Collection: अभिनेता आयुष्मान खुराना अपने स्टाइल और बेहद चूनिंदा फिल्म करने के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें कि वह अपनी गाड़ियों को लेकर भी बेहद चूजी हैं। उनके कारों के बेड़े में Mercedes और BMW सीरीज की धाकड़ और डैशिंग लुक्स कारें हैं।
कार में e-tron 50 और e-tron 55 दो जानदार ट्रिम
आइए आपको उनकी जानदार इलेक्ट्रिक कार Audi e-tron के बारे में बताते हैं। कंपनी इस कार में e-tron 50 और e-tron 55 दो जानदार ट्रिम ऑफर करती है। यह कार शुरुआती कीमत 1.01 करोड़ एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है।
कार में ऑल व्हील ड्राइव मिलता है
Audi e-tron दो दमदार बैटरी पैक 71 kWh और 95 kWh के साथ आती है। यह कंपनी की 5 सीटर कार है। इस लग्जरी कार का टॉप वेरिएंट 1.26 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह कार 5 वेरिएंट में आती है। कार में ऑल व्हील ड्राइव मिलता है।
71 kWh बैटरी पैक में 312 PS की पावर
यह जबरदस्त कार हाई स्पीड देती है। इसमें 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। Audi e-tron के 71 kWh बैटरी पैक में 312 PS की पावर और 540 Nm का टॉर्क मिलता है। वहीं, कार के 95 kWh बैटरी पैक में 360 PS की पावर और 561 Nm का टॉर्क मिलता है।
कार की टॉप स्पीड 200 kmph है
Audi e-tron अलग-अलग बैटरी पैक पर एक बार फुल चार्ज होने पर 264 किलोमीटर और 379 किलोमीटर तक चलती है। कार की टॉप स्पीड 200 kmph है। बाजार में यह कार BMW iX, Jaguar I-Pace और Mercedes-Benz EQC को टक्कर देती है।
10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है
इसे 11 kW AC होम चार्जर से आसानी से चार्ज किया जा सकता है। कार में आठ एयरबैग दिए गए हैं। यह कार 95 kWh बैटरी पैक में 8.5 घंटे में फुल चार्ज होती है। कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
आयुष्मान खुराना के गैराज में यह गाड़ियां
- Mercedes Maybach GLS 600,
- Audi A4
- Nissan Datsun Go
- BMW 3 Series
- Mercedes Benz S Class
- Audi e-Tron
- BMW 5 Series