---विज्ञापन---

1.17 करोड़ की Audi Q8 facelift भारत में हुई लॉन्च, इसके फीचर्स कर देंगे हैरान

नई Audi Q8 के बाहरी डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किये हैं। इसमें 3.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन दिया है, जो 340 बीएचपी की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। BMW X7, Mercedes GLS और Volvo XC90 से इसका मुकाबला होगा।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 22, 2024 13:36
Share :

Audi Q8 facelift SUV: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने भारत में अपनी प्रीमियम और फ्लैगशिप Audi Q8 facelift SUV को लॉन्च कर दिया है। यह एक शानदार गाड़ी है। कंपनी इसकी बुकिंग्स पहले से शुरू कर चुकी है। ग्राहक 5 लाख रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं। नई Audi Q8 facelift की एक्स-शोरूम कीमत 1.17 करोड़ रुपये से शुरू होती है। आइये जानते हैं क्या खास फीचर्स इसमें दिए गये हैं…

इंजन और पावर

---विज्ञापन---

नई Audi Q8 facelift SUV में 3.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन दिया है, जो 340 बीएचपी की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। खास बात ये है कि एमीशन कम करने के लिए इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम को जोड़ा है, और इसलिए यह कार पहले से ज्यादा माइलेज भी ऑफर करती है। इसमें लगा ये इंजन भारत के हर मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करने में सक्षम है, ऐसा कंपनी का दावा है।

---विज्ञापन---

डिजाइन

डिजाइन के मामले में नई Audi Q8काफी स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज में है। इसके फ्रंट में  बड़ी ट्रेपोजॉइडल ग्रिल देखने को मिलती है और यहां पर ब्लैक कलर स्कीम दी गई है।

इसमें लगे 2D ऑडी LOGO, बड़े एयर डैम, MATRIX तकनीक के साथ हेडलैम्प का एक नया सेट और एक अपडेटेड रियर प्रोफाइल इसे पहले से फ्रेश और बेहतर लुक देने में मदद करते हैं। Audi Q8 Facelift भारतीय बाजार में BMW X7, Mercedes GLS और Volvo XC90 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

प्रीमियम फीचर्स और लग्जरी इंटीरियर

नई Audi Q8 के बाहरी डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किये हैं। लेकीन जो थोड़े बहुत अपडेट्स हैं वो हम आपको बता देते हैं। इस कार में डुअल-स्क्रीन सेटअप पहले जी तरह बरकरार रखा गया है। इसमें एक इंफोटेनमेंट को कण्ट्रोल करने के लिए और दूसरा एयर-कंडीशनिंग फंक्शन को मैनेज कंकरने के लिए है। इस लिस्ट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ADAS और एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  फैमिली के लिए आया नया TVS Jupiter 110, सीट के नीचे रख पायेंगे अब 2 हेलमेट

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Aug 22, 2024 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें