Audi q3 sportback price in india: आज (6 जनवरी) से भारत में नई Audi Q3 Sportback की बुकिंग शुरू हो गई है। मात्र 7 सेकंड में हवा से बातें कर यह स्पोर्ट्स कार 100 की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी के मुताबिक कार में दो लीटर का TFSI पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 190 हॉर्स पावर और 320 एनएम पिक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इतना ही नहीं कार में पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन टर्बो ब्लू, माइथोस ब्लैक, ग्लेशियर वाइट, क्रोनोस ग्रे, और नवरारा ब्लू में इसे बाजार में उतारा जा रहा है। इस महीने के लास्ट तक इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
5 स्पोक वी स्टाइल एस डिजाइन के साथ आर18 अलॉय व्हील्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में 5 स्पोक वी स्टाइल एस डिजाइन है। इसमें आर18 अलॉय व्हील्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इस लग्जरी कार में एमएमआई टच के साथ एमएमआई नैविगेशन प्लस और ऑडी ड्राइव सिलेक्ट, वायरलेस चार्जिंग, 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी है। सीट की बात करें तो इसमें वे लुम्बर सपोर्ट के साथ इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल फ्रंट सीट हैं।
मात्र 2 लाख में बुकिंग
लोग आज से मात्र 2 लाख में इस कार को बुक करवा सकते हैं। इस कार को ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह दो लाख का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। इसके बाद एक साल या इससे ज्यादा की आसान किस्तों पर लोन लेकर पैसा चुकाया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इसके एग्जेक्ट प्राइज के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कार मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है । क्योंकि इससे पहले पिछले साल लॉन्च हुई इस सेग्मेंट कीऑडी Q3 Suv की कीमत 44.89 रुपये से शुरू होती है।
इन सुविधाओं से है लैस
- स्टैंडर्ड क्वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव
- इंटीरियर कलर ओकाफी ब्राउन और पर्ल बीज कलर में हैं
- एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स
- डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स
- पैनोरैमिक ग्लास सनरूफ कंफर्ट
- लाइटिंग पैकेज प्लस है और ऑडी साउंड सिस्टम
- 7 स्पीड एस ट्रॉनिक ट्रांसमिशन
- ऑडी ड्राइव सिलेक्ट, कंफर्ट सस्पेंशन, हिल स्टार्ट असिस्ट, स्पीड लिमिटर और क्रूज कंट्रोल सिस्टम
- रियर व्यू कैमरा, पार्किंग ऐड प्लस, जेस्चर कंट्रोल टेलगेट
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें