Audi India: ऑडी इंडिया ने भारत में अपनी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कारों में दो कार Audi Q3 और Q3 Sportback का अब इंडिया में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित SAVWIPL (स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) प्लांट में इन कारों का उत्पादन शुरू किया है।
ऑडी कार की सेल में दोगुनी
जानकारी के मुताबिक इंडिया में साल 2022 के मुकाबले 2023 की तिमाही में ऑडी कार की सेल में दोगुनी बढ़ोत्तरी हुई है। साल 2022 में जनवरी से मार्च के बीच कंपनी ने कुल 862 यूनिट्स बेची थीं। वहीं, साल 2023 में जनवरी से मार्च के बीच कंपनी ने कुल 1950 यूनिट्स बेची हैं। ऑडी इंडिया के मुताबिक ऑडी के लाइनअप में 16 मॉडल्स हैं और सबसे मजबूत एसयूवी सेगमेंट का पोर्टफोलिया सबसे ज्यादा मजबूत है।
Audi Q3 sportback में पार्किंग के लिए रिवर्स कैमरा
Audi Q3 sportback में पार्किंग के लिए रिवर्स कैमरा, पावर हीटेड-पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल एक्सटीरियर मिरर, ऑटो डिमिंग मिरर जैसे फीचर्स हैं। इसमें 5 स्पोक अलॉय व्हील, पैनोरमिक ग्लास सनरुफ, LED हैडलैंप दिए गए हैं।
कार में 10.1 इंच की MMI नेविगेशन प्लस
कार में 10.1 इंच की MMI नेविगेशन प्लस के साथ टचस्क्रीन, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, 10 स्पीकर के साथ छह चैनल का एम्प्लीफायर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, डबल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इस लग्जरी कार की कीमत 51.43 लाख रुपये एक्स शोरूम है।