AC Helmet: लगातार कई घंटे हेलमेट पहनने से गर्मी लगती है। लेकिन अब ऐसे हेलमेट तैयार कर लिए गए हैं जिनमें एसी फिट है। यानि अब हेलमेट पहनने पर गर्मी और पसीने आने की समस्या हल होगी। एसी वाले यह नए हेलमेट सामान्य हेलमेट से वजन में भी कुछ बेहद हल्के हैं। जिससे इन्हें ड्यूटी ऑवर पर आठ घंटे से अधिक पहनने में दिक्कत भी नहीं होगी।
हेलमेट के वीडियो वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर इन एसी वाले हेलमेट के वीडियो और फोटो वायरल हुई हैं। फिलहाल गुजरात पुलिस ने यह हेलमेट ट्रायल के लिए खरीदे हैं। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस के पुलिसकर्मी तीन चौराहों पर इन्हें पहनकर काम कर रहे हैं।
AC वाला हेलमेट: ट्रैफिक पुलिस को मिल रही गर्मी से राहत#gujrat #TrafficPolice @GujaratPolice pic.twitter.com/ZbzgKeWhq9
— News24 English (@News24eng) August 19, 2023
---विज्ञापन---
कैसे करते हैं काम?
गुजरात पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो शेयर की है। जानकारी के अनुसार यह हेलमेट बैटरी से काम करते हैं। इनकी बैटरी इसमें अलग से मिलती है, जिसे पहनने वाला उसे कमर में अटैच करता है। यह सिर में नहीं दी हुई, जिससे यह पहनने में हल्का रहे। इसका बैटरी बैकअप आठ घंटे का है।
A great initiative in progress👍
Ahmedabad City Traffic police was provided three AC helmets on the experimental basis as of now.
I am sure this type of helmet will give a sense of comfort and convenience to our traffic police who devote their entire day on the roads under the… pic.twitter.com/nWK5fDPyzi— Harsh Sanghavi (Modi ka Parivar) (@sanghaviharsh) August 18, 2023
यह होगा फायदा
यह हेलमेट पुलिसकर्मीयों को पॉल्यूशन से भी बचाएंगे। इसमें पंखा लगा हुआ है, जो हवा फेंकता है, जिससे पहनने वालों को गर्मी से राहत मिलती है। यह हेलमेट ऊपर नहीं लगाई गई। इसमें ऑन और ऑफ बटन है, जिसे जरूरत के अनुसार चलाया जा सकता है। इससे तापमान को 25 डिग्री सेल्सियस तक मेंटेन किया जा सकता है।
तपती धूप में राहत
गुजरात के कई जिलों में तापमान गर्मियों में 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। ऐसे में लंबे समय से पुलिसकर्मियों के लिए ऐसे हेलमेट पर काम हो रहा था। ट्रायल के बाद यह तय किया जाएगा कि इन्हें पुलिस फोर्स को दिया जाए या नहीं। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार गर्मी, बारिश, आदि में इस हेलमेट से परेशानी कम होगी। इसमें आगे लगी शीट धूल-मिट्टी से भी बचाएगी।