---विज्ञापन---

6 Airbags in Cars: कार लेते समय माइलेज के अलावा जरूर पता करें Airbags की संख्या, जानें फायदें

6 Airbags in Cars: इंडियन कार बाजार लगातार बदल रहा है। कभी छोटी और हाई माइलेज कार के दिवाने इंडियन आजकल एसयूवी कारों के दीवानें हैं। लेकिन कार लेते हुए अब लोग माइलेज के अलावा पिछले कुछ सालों से एक ओर चीज के बारे में पता करते हैं वह है Airbags. Airbags के यह हैं […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 1, 2023 18:05
Share :
6 Airbags in Cars, car airbags, airbags,
6 Airbags in Cars

6 Airbags in Cars: इंडियन कार बाजार लगातार बदल रहा है। कभी छोटी और हाई माइलेज कार के दिवाने इंडियन आजकल एसयूवी कारों के दीवानें हैं। लेकिन कार लेते हुए अब लोग माइलेज के अलावा पिछले कुछ सालों से एक ओर चीज के बारे में पता करते हैं वह है Airbags.

Airbags के यह हैं फायदें

इंडिया में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर भारत सरकार कार सेफ्टी को लेकर काफी गंभीर है। सड़क हादसे के दौरान एयरबैग गाड़ी में बैठे लोगों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण रोल प्ले करते हैं। यह कार में बैठे लोगों को टक्कर से बचाता है। अगर कार में दो से अधिक एयरबैग हैं तो यह साइड से भी यात्रियों की सुरक्षा करते हैं।

---विज्ञापन---
6 Airbags in Cars

6 Airbags in Cars

सिर, सीने और पेट के हिस्से को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं एयरबैग

कार की टक्कर होने पर एयरबैग बहुत तेज स्पीड में खुलता है। यह लोगों को टकराव से बचाता है और यात्रियों के सिर, सीने और पेट के हिस्से को सुरक्षित रखने में मदद करता है। आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2021 में कुल 4,03,116 दुर्घटनाएं हुईं। जिसमें 1,55,662 मौते और 3,71,884 लोग घायल हुए।

यह हैं नियम

अभी तक सरकार ने कार में दो एयरबैग अनिवार्य किए हुए हैं। इसमें एक ड्राइवर और दूसरे को-ड्राइवर के लिए दिया जाता है। इसके अलवा एक ड्रॉफ्ट नोटिफिकेशन तैयार है। जिसमें छह एयरबैग अनिवार्य करने का नियम प्रस्तावित है। इसमें फ्रंट और रियर में सीटिंग पोजीशन में दो-दो एयरबैग के अलावा साइड कर्टेन में दो एयर बैग होंगे।

---विज्ञापन---

नए ड्राफ्ट में यह नियम

एयरबैग के अलावा केंद्र सरकार रियर सीट बेल्ट अलॉर्म और थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट को अनिवार्य करने की योजना पर काम कर रही है। नए ड्राफ्ट में यह नियम भी शामिल हैं। नए नियमों के अनुसार जिस गाड़ी में 8 लोग बैठ सकते हैं, उनमें कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य किए जाएं।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: May 01, 2023 06:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें