---विज्ञापन---

ऑटो

भारत में बंद हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल! जानिए बड़े कारण

पिछले महीने 2025 फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4x4 MT वेरिएंट पेश करने के बाद अब इसके लाइनअप को फिर से अपडेट किया है। टोयोटा ने फॉर्च्यूनर का पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट भारत में बंद कर दिया है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 23, 2025 15:08

अगर आप टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको यह खबर आपके लिए है। पिछले महीने 2025 फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4×4 MT वेरिएंट पेश करने के बाद अब इसके लाइनअप को फिर से अपडेट किया है। टोयोटा ने फॉर्च्यूनर का पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट भारत में बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खराब बिक्री के चलते कंपनी ने ऐसा कदम उठाना पड़ा है।अब फॉर्च्यूनर का पेट्रोल मॉडल खरीदने वालों के पास 1.59 लाख रुपये महंगा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प होगा, जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए उन्हें डीजल मॉडल या अन्य दूसरी SUVs के बारे में विचार करना पड़ेगा।

ग्राहकों के लिए ये ऑप्शन

---विज्ञापन---

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर एसयूवी में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए थे। अप्रैल से पेट्रोल इंजन केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। अब इसके 2.7-लीटर पेट्रोल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (4×2), 2.8-लीटर डीजल के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन (4×2 और 4×4) और 2.8-लीटर डीजल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (4×2 और 4×4) विकल्प रह गए हैं। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल चुन सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बंद किए पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट की कीमत 33.78 लाख रुपये थी, जबकि मौजूदा पेट्रोल-ऑटोमैटिक की कीमत 35.37 लाख रुपये है।

फॉर्च्यूनर लेजेंडर का नया वेरिएंट

---विज्ञापन---

टोयोटा ने पिछले महीने फॉर्च्यूनर लेजेंडर के डीजल मॉडल के लिए 4×4 MT वेरिएंट लॉन्च किया था। SUV पहले केवल 4×4 और 4×2 दोनों वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध थी। इसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 204ps की पावर और 420Nm का टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4X4 सिस्टम से लैस किया गया है। फॉर्च्यूनर लेजेंडर के इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 46.36 लाख रुपये है।

भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर एक भरोसेमंद SUV है और काफी लंबे समय ये यह ग्राहकों  को लुभा रही है। पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट के बंद होने के बाद ग्राहकों को थोड़ा झटका लग सकता है, लेकिन ऑटोमैटिक वेरिएंट भी बुरा ऑप्शन नही है। देखने को कंपनी के इस कदम से इस गाड़ी की बिक्री पर क्या असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें: कार जितनी पावर के साथ आई नई कावासाकी निंजा 650, जानें कीमत और खूबियां

First published on: Apr 22, 2025 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें