Maruti Suzuki e Vitara का इंतजार खत्म! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e-विटारा को 19 मई को लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इस साल ऑटो एक्सपो में इस गाड़ी को पेश किया गया था। कुछ डीलरशिप पर इसकी बुकिंग्स शुरू हो गई है। ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। बुकिंग को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई अपडेट नहीं हुआ है। आइये जानते हैंकब तक इस गाड़ी को लॉन्च किया जाएगा और कितनी होगी इसकी कीमत ? आइये जानते हैं…
फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर चलेगी
नई e Vitara में दो बैटरी पैक मिलेंगे जिसमें 49kWh और 61kWh का बैटरी पैक दिया है जिनकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से बैटरी पैक का चुन सकते हैं। e Vitara का निर्माण गुजरात प्लांट में किया जाएगा, जहां से जापान और यूरोप में निर्यात होगी और इसे नेक्सा आउटलेट्स के जरिये बेचा जाएगा।
कितनी होगी कीमत ?
इसकी कीमत 17 से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। नई e-विटारा को नेक्सा ब्लू, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, ऑपुलेंट रेड और ब्लूश ब्लैक सिंगल-टोन के साथ ब्लूश ब्लैक छत के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑपुलेंट रेड, आर्कटिक व्हाइट और लैंड ब्रीज ग्रीन ड्यूल-टोन कलर्स में पेश किया गया है।
4 मीटर से ज्यादा होगी लंबाई
नई e Vitara की लंबाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,635mm, व्हीलबेस 2,700mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है। इसमें R18 एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स देखने को मिलती है। इसके अलावा सामने एक्टिव एयर वेंट और फिक्स पैनोरमिक सनरूफ है, जिसे खोला नहीं जा सकता है। इसके फ्रंट में 3-पॉइंट मैट्रिक्स LED DRL और रियर लैंप मिलता है। इसमें दी गई ड्राईवर सीट को 10 तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरे और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: अब हर नए टू-व्हीलर के साथ दो ISI हेलमेट देना जरूरी, इन आंकड़ों से समझिए फैसले की वजह