---विज्ञापन---

ऑटो

2025 ग्रैंड चेरोकी का सिग्नेचर एडिशन हुआ लॉन्च, 67.50 लाख में मिलेंगे ये खास फीचर्स

2025 Jeep Grand Cherokee Signature Edition:ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन की कीमत अपने रेगुलर मॉडल से 1.54 लाख रुपये ज्यादा है। भारत में इस एडिशन की लिमिटेड यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। कंपनी ने नए एडिशन में थोड़े बहुत कॉस्मेटिक बदलाव किये हैं ।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jun 12, 2025 14:37

2025 Jeep Grand Cherokee Signature Edition:जीप लवर्स के लिए गुड न्यूज़!2025 ग्रैंड चेरोकी का सिग्नेचर एडिशन लॉन्च हो गया है जिसकी कीमत 67.50 लाख रुपये रखी गई है। यह एक फुल-साइज प्रीमियम SUV है और इसमें कई जबरदस्त फीचर्स को शामिल किया गया है। इसे ऑन रोड के साथ ऑफ रोड पर भी आसानी से ड्राइव किया जा सकता है। कंपनी ने इसके डिजाइन में बहुत ज्यादा बड़े बदलाव नहीं किये हैं। लेकिन कुछ फीचर्स को शामिल किया है जिसकी वजह से यह रेगुलर मॉडल से अलग नजर आती है। सिग्नेचर एडिशन क्या नया और खास है ? आइये जानते हैं….

---विज्ञापन---

ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन की कीमत अपने रेगुलर मॉडल से 1.54 लाख रुपये ज्यादा है। भारत में इस एडिशन की लिमिटेड यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। कंपनी ने नए एडिशन में थोड़े बहुत कॉस्मेटिक बदलाव किये हैं। साथ ही साथ इसमें नए फीचर्स को भी शामिल किया है। नए एडिशन में सिग्नेचर ग्रिल, स्लीक LED हेडलैम्प्स, नए  और फॉग लैम्प्स और LED टेललैम्प्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। क्रोम का इस्तेमाल गाड़ी में देखने को मिलता है। इसमें डुअल-टोन बंपर दिया है जो इसे स्पोर्टी लुक देने में मदद करता  है।

---विज्ञापन---

इंटीरियर की बात करें तो यहां आपको पैनोरमिक सनरूफ, ऑल-ब्लैक थीम केबिन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच सेंटर इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सभी लेदर सीटें, ऑटो AC और  वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा मिलेगी। बेहतर साउंड के लिए इसमें 9-स्पीकर सिस्टम मिलता है। ड्राइव सीट लो 8 तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें पावर्ड टेलगेट मिलता है। नए एडिशन में कंपनी ने भर-भर के फीचर्स दिए हैं।

इंजन और सेफ्टी फीचर्स

ग्रैंड चेरोकी के सिग्नेचर एडिशन में 2000cc का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 268 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क ऑफर करता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।  सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में 8 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS की खूबियां मिलती हैं।  ग्रैंड चेरोकी एक मजबूत SUV है जो काफी दमदार बॉडी और फीचर्स से लैस है । डेली यूज़ के अलावा यह लॉन्ग ड्राइव पर भी निराश होने का मौका नहीं देती

यह भी पढ़ें: पावरफुल इंजन, जबरदस्त स्पेस, फैमिली के लिए ये हैं बेस्ट ICE स्कूटर

First published on: Jun 12, 2025 02:37 PM

संबंधित खबरें