2025 Honda SP125: होंडा मोटर साईकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने भारत में अपनी ‘SP125’ बाइक को अपडेट करके लॉन्च कर दिया हैI इस बाइक में कटिंग एज टेक्नोलॉजी से लेकर रिफ्रेश डिजाइन देखने को मिलेगाI इतना ही नहीं नई अपडेटेड बाइक अब आगामी OBD 2B नियमों (OBD2B-compliant) के अनुकूल हो गई है। नई SP125 को दो वेरीएंट्स में पेश किया गया है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 91,771 रुपये से शुरू होती है। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया आपको इस बाइक में देखने को मिलने वाला है।
Honda SP125:कीमत और वेरिएंट
वेरीएंट | एक्स-शोरूम क़ीमत दिल्ली |
ड्रम वेरीएंट | 91,771 रुपये |
डिस्क वेरीएंट | 1,00,284 रुपये |
Honda SP125: रिफ्रेश डिजाइन
नई होंडा SP125 में अब रिफ्रेश डिजाइन देखने को मिलेगा जो यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी पसंद आएगा। इस बाइक में पूरी तरह से LED हेडलैम्प और टेललैम्प देखने को मिलते हैं साथ ही इसमें अग्रेसिव टैंक, क्रोम मफ़लर कवर और नए ग्राफ़िक्स देखने को मिलते हैं। इस बाइक में 5 कलर ऑप्शन दिए गये हैं जिनमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, पर्ल सायरन ब्लू, इंपीरियल रेड मैटेलिक और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकी ये 5 बाइक्स, हीरो की ये बाइक फिर बनी NO.1
स्मार्ट कनेक्टिविटी फ़ीचर्स
अपडेटेड Honda SP125 में अब नई टेक्नोलॉजी के साथ फीचर्स को भी शामिल किया है। अब यह बाइक पहले की तुलना में एडवांस्ड हो गई है। राइडर्स के लिए इसमें 4.2-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लुटूथ कनेक्टिविटी और होंडा रोड सिंक ऐप के साथ आता है। इसमें नेविगेशन और वॉयस असिस्ट की सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहिज बाइक में इसयूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी जोड़ा गया है, जिससे राइडर्स अपने डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।
कैसा है इंजन ?
पावर और परफ़ॉर्मेंस के लिए होंडा SP125 में 124cc सिंगल-सिलेंडर, फ़्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है जो OBD2B नियमों के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। यह इंजन 10.7bhp की पावर और 10.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस । इतना ही नहीं, बाइक में आइडलिंग स्टॉप सिस्टम दिया है जिसकी मदद से पेट्रोल की बचत होती है, क्योंकि आइडलिंग स्टॉप सिस्टम की मदद से इंजन ट्रैफ़िक सिग्नल और छोटे ब्रेक्स पर बंद हो जाता है। इस बाइक में लगा यह इंजन पहले से ज्यादा एडवांस्ड और बेहतर हुई है। यह हर मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करता है।
TVS Raider 125 से होगी कांटे की टक्कर
नई Honda SP125 का असली मुकाबला TVS Raider 125 से होगा। इंजन की बात करें तो बाइक में 124.8 cc का एयर एंड आयल कूल्ड 3V इंजन दिया है जो 11.38PS की पावर देता है। इसमें मल्टीपल राइड मोड्स मिलते हैं। बाइक में 17 इंच के व्हील्स दिए गये हैं। इस बाइक में 5 एडजस्ट होने वाला मोनो शॉक सस्पेंशन दिया है। नई TVS Raider iGO की कीमत 98,389 (Ex-showroom Delhi) रुपये रखी है। कंपनी का दावा है कि बाइक अब 10% ज्यादा माइलेज भी देगी। इसमें 0.55 Nm टॉर्क को बढ़ाया है।
किसका इंजन दमदार
यहां पर TVS Raider 125 का इंजन नई होंडा SP125 से ज्यादा बेहतर है। यह फ़ास्ट है और बेहतर एवरेज भी ऑफर करता है। इसके अलावा स्टाइल और फील के मामले में भी होंडा की नई SP125 ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है जो यूथ को आकर्षित करती है।
Hero Xtreme 125R को भी होगा मुकाबला
यूथ को टारगेट करने के लिए Hero ने नई Xtreme 125R बाइक को बाजार में उतारा है। यह एक बेहद स्पोर्टी बाइक है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है। बाइक का डिजाइन स्पोर्टी है। इस बाइक में LED हेडलैंप, स्लीक टेल लाइट, टर्न इंडीकेटर्स, बड़ा फ्यूल टैंक और मल्टी-स्पोक व्हील्स इसे खास बनाने में मदद करते हैं। Xtreme 125R में 125cc का इंजन लगा है जो 11.5 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। एक तरफ जहां Hero Xtreme 125R सिर्फ यूथ के लिए बनी है तो वहीं Honda SP125 फैमिली क्लास को भी टारगेट करती है।
यह भी पढ़ें: Auto 2024: इस साल भारत से अलविदा हुई ये कारें, देखिये पूरी लिस्ट