---विज्ञापन---

ऑटो

Honda की ये नई सस्ती बाइक कम करेगी प्रदूषण, इस तकनीक को किया शामिल

नई होंडा लिवो (Honda Livo) में दो वेरिएंट मिलते हैं। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,080 रुपये और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 85,878 रुपये है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jan 21, 2025 11:32

2025 Honda Livo: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल बाइक Livo को नए OBD2B कंप्लायंट इंजन और कुछ जरूरी अपडेट्स के साथ बाजार में उतारा दिया है। इस Livo एक अच्छी बाइक जरूर है पर यह उतनी कामयाब भी नहीं है जितना होंडा की शाइन और एक्टिवा स्कूटर है। कंपनी ने इस बाइक को खास यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। आइये जानते हैं क्या कुछ और नया इसमें आपको देखने को मिलने वाला है।

---विज्ञापन---

कीमत और वेरिएंट

नई होंडा लिवो (Honda Livo) में दो वेरिएंट मिलते हैं। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,080 रुपये और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 85,878 रुपये है। यह बाइक जल्द ही देशभर के होंडा शोरूम में उपलब्ध होगी। इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Sport से माना जा रहा है।

नया OBD2B इंजन

नई होंडा लिवो में 110cc का सिंगल सिलिंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है, जो नए OBD2B मानकों का पालन करता है। यह इंजन 8.67 bhp की पावर और 9.30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। आपको बता दें कि OBD2B एक नया एमिशन स्टैंडर्ड है, जो वाहन से निकलने वाले प्रदूषण को कम करता है साथ ही परफॉरमेंस भी बेहतर होती है। आने वाले समय अन्य टू-व्हीलर कंपनिया भी OBD2B टेक्नोलॉजी को अपने वाहनों में अपडेट करेंगी।

---विज्ञापन---

डिजाइन और फीचर्स

नई होंडा लिवो का डिजाइन ठीक-ठाक है। यह बहुत ज्यादा इम्प्रेस करने वाली बाइक नहीं है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक एक साथ  नए ग्राफिक्स और स्टाइलिश बॉडी पैनल दिए गए हैं। इस बाइक में 3 कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें पर्ल इग्नियस ब्लैक (ऑरेंज स्ट्रिप्स के साथ), पर्ल इग्नियस ब्लैक (ब्लू स्ट्रिप्स के साथ) और पर्ल सिरेन ब्लू शामिल हैं।

ग्राहकों को लुभाने के लिए इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें राइडर को रियल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर और ईको इंडिकेटर जैसी सुविधाओं की जानकारी मिलती है। इसमें साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर भी दिया गया है जो सेफ्टी के लिहाज से अच्छा है।

यह भी पढ़ें: भारत में उड़ने वाली टैक्सी का सपना होगा सच! ट्रैफिक जाम से मिलेगी आजादी

First published on: Jan 21, 2025 11:32 AM

संबंधित खबरें