2024 Unsafe cars: इस साल में जहां एक से बढ़कर एक सेफ कारें लांच हुई तो वहीं कुछ कारें सेफ्टी के फ्लॉप साबित भी हुई। यहां हम जिन दो कारों की बात करे हैं तो वो फैमिली क्लास को टारगेट करती हैं। इतना ही नहीं बिक्री में भी हर महीने टॉप में अपनी जगह बनाती रही हैं। लेकिन ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में दोनों कारों ने दम तोड़ दिया। हम बात कर रहे हैं मारुति सुज़ुकी वैगन-आर और हुंडई i10 के बारे में.. आइये जानते हैं क्रैश टेस्ट में क्या रहा इनका हाल…
Maruti WagonR (1 स्टार रेटिंग)
Unsafe कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी वैगन-आर भी शामिल है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में यह कार बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि लोग इस कार को जमकर खरीद रहे हैं। यह भी एक ऐसी कार है जिसमें बिलकुल भी आराम नहीं मिलता। एडल्ट सेफ्टी में इसे 1 स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी में इसे Zero स्टार रेटिंग मिली है। यह कार एक्सीडेंट होने पर आपको और आपकी फैमिली को सुरक्षित नहीं रख पाएंगी। इसलिए इस कार को खरीदने से बचें।
Maruti WagonR में 1.0-लीटर और 1.2-लीटर K- सीरीज पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ है। साथ ही यह 1.0-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ CNG वैरिएंट में भी उपलब्ध है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT से के साथ आते हैं, जबकि इसके CNG वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस कार में एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESC और हिल होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पिछले महीने WagonR की 13,982 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
Hyundai Grand i10 Nios (2 स्टार रेटिंग)
हुंडई ग्रैंड आई 10 एक शानदार है। यह अपने सेगमेंट की सबसे आरामदायक कार है।सिटी ड्राइव से लेकर हाईवे पर यह कार जमकर चलती है। लेकिन ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग मिली है। यह कार एक्सीडेंट होने पर आपको और आपकी फैमिली को सुरक्षित नहीं रख पाएंगी। इसलिए इस कार को खरीदने से बचें।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, टायरप्रेशर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS+EBD, सेन्ट्रल डोर लॉकिंग 17.14cm टच स्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, 4 स्पीकर्स, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो कंट्रोलर, रियर AC वेंट और USB पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें 1.2l Kappa पेट्रोल इंजन लगा है। पिछले महीने इस कार की 5,667 की बिक्री हुई थी।
यह भी पढ़ें: इन 10 कारों पर मिल रहा है साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ आज के लिए