---विज्ञापन---

ऑटो

तपती गर्मी में स्कूटर हो सकता है ओवरहीट, ये 5 टिप्स आएंगे आपके काम

गर्मी में बैटरी के टर्मिनलों को रेगुलर चेक करें, क्योंकि कई बार कार्बन आने से बैटरी की लाइफ कम होने लगती है और जल्दी खराब हो जाती है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 28, 2025 09:41

Scooter Care in Summer: इस समय भारत में गर्मी तेज पड़ रही है। गर्मी में तो Scooter पर चलने वालों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। इतना ही नहीं तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते Scooter के टायर्स से लेकर इंजन तक पर बुरा असर पड़ता है और Scooter ओवरहीट का शिकार हो जाता है। लेकिन यहां हम आपको 5 ऐसे एक्सपर्ट टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अगर आप फॉलो करें तो गर्मी में भी अपने Scooter फिट रख सकेंगे। आइये जानते हैं…

टायर्स की देखभाल सबसे जरूरी

---विज्ञापन---

गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा असर स्कूटर के टायर्स पर पड़ता है। अगर टायर्स घिस रहे हैं या उन पर दरार नजर आये तो तुरंत नए टायर्स लगवा लें, क्योंकि खराब टायर्स हीट के चलते फट सकते हैं या फिर बार-बार पंचर (Puncture) हो सकते हैं। इसके अलावा टायर्स में जितनी हवा बताई गई है उससे थोड़ी ज्यादा ही भरवाना जरूरी है क्योंकि गर्मी म

गर्मी में  स्कूटर ब्रेक डाउन का शिकार न हो तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि इसके इंजन ऑयल को नियमित रूप से बदलें। अगर इंजन ऑयल कम हुआ, या काला पड़ गया हो तो तुरंत नया ऑयल डालें या टॉप अप करें। अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो आपका स्कूटर सीधा गैराज के दर्शन करेगा और बड़ा खर्चा भी आ सकता है।

---विज्ञापन---

ब्रेक की जांच है जरूरी

गर्मी में स्कूटर ब्रेकडाउन का शिकार न हो इसके लिए ब्रेक शू को चेक करवा लें। अगर ब्रेक पैड्स घिस गये हैं तो उन्हें चेंज करवा लें। लेकिन ब्रेक्स के मामले में लापवाही ना बरतें। ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है।

रेगुलर करें बैटरी की देखभाल

गर्मी में बैटरी के टर्मिनलों को रेगुलर चेक करें, क्योंकि कई बार कार्बन आने से बैटरी की लाइफ कम होने लगती है और जल्दी खराब हो जाती है। इसके अलावा बैटरी के वॉटर लेवल की जांच जरूर करें। अगर जरूरत पड़े तो डिस्टिल्ड वाटर भी डालें। वैसे आजकल मेंटेनेंस फ्री बैटरी भी आने लगी हैं जिनकी केयर करने की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप इन सभी टिप्स को फॉलो करेंगे तो गर्मी में भी आपका स्कूटर हर मौसम में बढ़िया चलेगा।

यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा फ्यूल, जानें क्या है नियम?

First published on: May 24, 2025 03:50 PM

संबंधित खबरें