---विज्ञापन---

ज्योतिष

Year Ender 2025: इस साल ‘मंगल’ का 7 राशि और 14 बार नक्षत्र गोचर हुआ, जानें किन राशियों पर पड़ा शुभ-अशुभ प्रभाव

Mangal Gochar 2025: ज्योतिष दृष्टि से साल 2025 शानदार रहा. इस दौरान कई प्रभावशाली ग्रहों की चाल में बदलाव हुआ. चलिए जानते हैं 2025 में ग्रहों के सेनापति 'मंगल' का कब-कब राशि और नक्षत्र परिवर्तन हुआ. साथ ही आपको ये पता चलेगा कि 12 राशियों पर मंगल गोचर का कैसा प्रभाव पड़ा.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Dec 4, 2025 15:12
Mangal Gochar 2025
(Photo- News24 GFX)

Mangal Rashi & Nakshatra Gochar 2025 Effects On Zodiac Signs: मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों का महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है, जो कि ऊर्जा, शक्ति, साहस, भूमि, रक्त, पराक्रम, भाई, सेना, पुलिस और साहसिक व्यवसायों का प्रतिनिधित्व करते हैं. करीब 45 दिन में मंगल ग्रह का राशि गोचर होता है यानी केवल इतनी देर तक मंगल किसी राशि में रहते हैं. हालांकि, इस बीच एक से दो बार ग्रहों के सेनापति ‘मंगल’ का नक्षत्र गोचर हो जाता है. जब-जब मंगल ग्रह की चाल बदलती है, तब-तब 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है.

आज हम आपको पंचांग की मदद से बताने जा रहे हैं कि 2025 में किस दिन और किस वक्त मंगल ग्रह का राशि और नक्षत्र गोचर हुआ. साथ ही आपको ये पता चलेगा कि इस साल मंगल के अधिकतर गोचर का किन राशियों पर शुभ व अशुभ प्रभाव पड़ा.

---विज्ञापन---

मंगल राशि गोचर 2025

कुल अवधि- 7 बार

  • 21 जनवरी को सुबह 09:37 पर मिथुन राशि में गोचर हुआ.
  • 3 अप्रैल को सुबह 01:56 मिनट पर कर्क राशि में गोचर हुआ.
  • 7 जून को सुबह 02:28 मिनट पर सिंह राशि में गोचर हुआ.
  • 28 जुलाई को रात 08:11 मिनट पर कन्या राशि में गोचर हुआ.
  • 13 सितंबर को रात 09:34 मिनट पर तुला राशि में गोचर हुआ.
  • 27 अक्टूबर को दोपहर 03:53 मिनट पर वृश्चिक राशि में गोचर हुआ.
  • 7 दिसंबर को रात 08:27 मिनट पर धनु राशि में गोचर हुआ.

मंगल नक्षत्र गोचर 2025

कुल अवधि- 14 बार

---विज्ञापन---
  • 12 जनवरी को रात 11:52 मिनट पर पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर हुआ.
  • 12 अप्रैल को सुबह 06:32 मिनट पर पुष्य नक्षत्र में गोचर हुआ.
  • 12 मई को सुबह 08:55 मिनट पर अश्लेषा नक्षत्र में गोचर हुआ.
  • 7 जून को सुबह 02:28 मिनट पर मघा नक्षत्र में गोचर हुआ.
  • 30 जून को रात 08:33 मिनट पर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर हुआ.
  • 23 जुलाई को सुबह 08:50 मिनट पर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर हुआ.
  • 13 अगस्त को रात 10:44 मिनट पर हस्त नक्षत्र में गोचर हुआ.
  • 3 सितंबर को शाम 06:04 मिनट पर चित्रा नक्षत्र में गोचर हुआ.
  • 23 सितंबर को रात 09:08 मिनट पर स्वाती नक्षत्र में गोचर हुआ.
  • 13 अक्टूबर को सुबह 09:29 मिनट पर विशाखा नक्षत्र में गोचर हुआ.
  • 1 नवंबर को सुबह 08:28 मिनट पर अनुराधा नक्षत्र में गोचर हुआ.
  • 19 नवंबर को शाम 07:40 मिनट पर ज्येष्ठा नक्षत्र में गोचर हुआ.
  • 7 दिसंबर को रात 08:27 मिनट पर मूल नक्षत्र में गोचर हुआ.
  • 25 दिसंबर को दोपहर 12:24 मिनट पर पूर्वाषाढा नक्षत्र में गोचर हुआ.

ये भी पढ़ें- Rahu Gochar Rashifal: इन 4 राशियों के बुरे वक्त का हुआ अंत, स्पष्ट ‘राहु’ ने किया शतभिषा नक्षत्र में गोचर

मंगल गोचर का राशियों पर शुभ प्रभाव

  • मेष राशि
  • मिथुन राशि
  • कर्क राशि
  • तुला राशि
  • वृश्चिक राशि
  • धनु राशि
  • मकर राशि
  • कुंभ राशि
  • मीन राशि

मंगल गोचर का राशियों पर अशुभ प्रभाव

  • वृषभ राशि
  • सिंह राशि
  • कन्या राशि

ये भी पढ़ें- Video: इन तिथियों पर जन्मे लोग नहीं बनते भीड़ का हिस्सा, तेज दिमाग और समझदारी से हासिल करते हैं सफलता

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Dec 04, 2025 03:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.