Mangalwar Ko Udhar le Ya Nahi: मंगलवार, हनुमान जी से जुड़ा माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की जन्म हुआ था। मंगलवार को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं। मान्यतानुसार, इस दिन बाल, नहीं काटना चाहिए। साथ ही इस दिन कई लोग नॉनवेज, शराब इत्यादि का सेवन नहीं करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के जानकार, पं. मणिभूषण झा के मुताबिक जानते हैं कि मंगलवार को पैसा उधार लेना चाहिए या नहीं।
मंगलवार को उधार लें या नहीं?
ज्योतिषी मणिभूषण झा के अनुसार, मंगलवार मंगल ग्रह से जुड़ा है। मंगलवार के दिन ना तो किसी का पैसा चुराना चाहिए और ना ही किसी से उधार लेना चाहिए। क्योंकि, ऐसा करने से जीवन में धन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मंगलवार को जो कोई मंगलवार को ऐसा करते हैं, उन्हें बैडलक का समाना करना पड़ता है। साथ ही जीवन में नकारात्मकता आने लगती है।
मंगलवार को उधार लेने की आदत कभी नहीं डालनी चाहिए। इस बुरी आदत से व्यक्ति के मन में बुरे विचार आने लगते हैं जो कि अच्छा नहीं है।
यह भी पढ़ें: मंगलवार को सुबह या शाम में कर लें 5 उपाय, हनुमान जी संवार देंगे जिंदगी
ज्योतिष शास्त्र के जानकार के मुताबिक मंगलवार को बैंक से कर्ज लेने से भी बचना चाहिए। क्योंकि इस दिन बैंक से लोन लेने पर उसे चुकाने में भी दिक्कतें आती हैं।
मंगलवार ऐसे लोगों से लिए शुभ साबित नहीं होता जिनकी कुंडली में मंगल असंतुलित है। यानी अगर कुंडली में मंगल के जुड़ी किसी प्रकार की दिक्कत है तो ऐसे में मंगलवाक को कर्ज लेने से बचना चाहिए।
मंगलवार के उपाय
कुंडली में मंगल ग्रह जह संतुलिन नहीं होता है तो उससे जीवन पर कई प्रकार के नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं।
मंगल देव को प्रसन्न करने के लिए कबूतर को दाना डालें। साथी कॉपर का दान करें। साथ ही मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मंगलवार को किसी हनुमान मंदिर में जाकर वहां 5 बार बजरंगबाण का पाठ करें।
मंगलवार को ‘मंगल’ के बीज मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें। मंगल बीज मंत्र-ओम् क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः।
मंगलवार को मंगल देव को लाल फूल चढ़ाना चाहिए। साथ ही हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग का चोला अर्पित करें।
हनुमान जी की सेना (बंदर) को चना और गुड़ खिलाएं। ऐसा करने से कुंडली का मंगल ग्रह मजबूत होता है।
यह भी पढ़ें: मनोकामना की पूर्ति के लिए मंगलवार को करें ये आसान उपाय, हनुमान जी सदा रहेंगे सहाय
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।