Lucky Zodiac Sign: वृद्धि योग के बनने से राशि के जातकों के जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ता है. 31 अक्टूबर को कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष नवमी तिथि के दिन चंद्रमा के कुंभ में गोचर से धन लक्ष्मी योग बनेगा. इसके साथ ही चंद्राधि योग बन रहा है. धनिष्ठा नक्षत्र के संयोग में वृद्धि योग भी बन रहा है. इस योग के बनने से पांच राशि के जातकों के जीवन पर शुभ प्रभाव होगा. इन राशियों को शुभ प्रभाव से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और आर्थिक लाभ होगा. चलिए आपको इन पांच लकी राशियों के बारे में बताते हैं.
वृद्धि योग से इन 5 राशियों को होगा लाभ
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए वृद्धि योग लाभकारी सिद्ध होगा. मेष राशि वालों को वृद्धि योग से आर्थिक लाभ मिलेगा. व्यापार में तगड़ा फायदा होगा. आपको मेहनत का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा. परिवार में आपका समय अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को अचानक से धन लाभ हो सकता है. मां लक्ष्मी की कृपा से निवेश से फायदा होगा. आपका दिन लव लाइफ के मामले में अच्छा रहेगा. आपको घर में बच्चों से खुशी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: Swapnshatra: क्या आपको भी आते हैं ऐसे सपने, कंगाल को भी करोड़पति बना देती हैं ये ड्रीम्स
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आर्थिक मामलों में समय अच्छा रहेगा. धन वृद्धि के योग बन रहे हैं. कपड़ों का कारोबार करने वालों को तगड़ा लाभ मिलेगा. आपका वैवाहिक जीवन सुखी होगा.
तुला राशि
तुला वालों को खूब कमाई होगी. इससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरी की तलाश में लगे लोगों को सफलता मिल सकती है. लव लाइफ के मामले में आपका दिन अच्छा रहेगा,
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. कारोबार करने वालों को तगड़ी कमाई होगी. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. नौकरी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और पारिवारिक सुख मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










