Vinayaka Chaturthi: प्रत्येक हिंदू माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है। फाल्गुन माह में आने वाली विनायक चतुर्थी इस बार 23 फरवरी 2023 को आ रही है। इस दिन गजानन गणेश की पूजा और आराधना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चतुर्थी का व्रत करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही समस्त रुकावटें दूर होती हैं।
यह भी पढ़ें: मनचाहा भाग्य पाने के लिए रात में चुपचाप करें ये उपाय
यह है विनायक चतुर्थी के मुहूर्त (Vinayaka Chaturthi Muhurat)
पंचांग के अनुसार विनायक चतुर्थी 23 फरवरी 2023 को सुबह 3.24 बजे आरंभ होगी। यह पूरे दिन रहेगी। इसी दिन व्रत भी रखा जाएगा। पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11.26 बजे से दोपहर 1.43 बजे तक का है। इसके अलावा आप शुभ चौघड़ियों में भी पूजा कर सकते हैं।
कैसे करें पूजा
इस व्रत को करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं तथा भक्तों की समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। अत: इस दिन उनकी पूजा करनी चाहिए। पूजा के लिए सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें। इसके बाद गणेश जी को साफ व स्वच्छ वस्त्र पहनाएं। उन्हें सिंदूर का तिलक लगाएं, लाल पुष्प, लाल वस्त्र, धूप बत्ती, देसी घी का दीपक अर्पित करें। इसके बाद उन्हें लड्डू का भोग चढ़ाएं।
यह भी पढ़ें: करोड़पति बनने के लिए गुरुवार को करें हल्दी के ये 3 उपाय
शास्त्रों में इस दिन व्रत रखने की आज्ञा दी गई है परन्तु जो लोग व्रत नहीं रख सकते हैं, वे फलाहार कर सकते हैं। यदि वे चाहे तो पूर्ण शुद्ध शाकाहारी व सात्विक आहार (जिसमें लहसुन, प्याज भी न हो) ग्रहण कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।