Shukra Gochar 2025: शुक्र और शनि, दोनों ही प्रभावशाली ग्रह हैं। हालांकि ये दोनों एक-दूसरे से भिन्न हैं, लेकिन जब भी ये एक-दूसरे के घर में प्रवेश करते हैं तो उसका अच्छा-खासा प्रभाव 12 राशियों पर पड़ता है। शुक्र देव को जहां धन, लग्जरी लाइफ, सुख और फैशन का दाता माना जाता है, वहीं शनि देव का संबंध कर्म और न्याय से है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 23 अगस्त 2025 की रात 8 बजकर 42 मिनट पर शुक्र देव ने पुनर्वसु नक्षत्र से निकलकर पुष्य नक्षत्र में गोचर किया है। 3 सितंबर 2025 की रात 11 बजकर 57 मिनट तक शुक्र देव पुष्य नक्षत्र में ही रहेंगे, जिसके स्वामी शनि हैं।
हालांकि इस गोचर से दो दिन पहले ही 21 अगस्त को शुक्र ने कर्क राशि में गोचर किया था, जहां पर वह 15 सितंबर की सुबह तक रहेंगे। शुक्र देव जब तक शनि के नक्षत्र में रहेंगे, तब तक कई राशियों को लाभ होगा। वो कौन-कौन सी राशियां हैं, जिन्हें इस दौरान लाभ होने वाला है उनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
मेष राशि
शुक्र का ये गोचर मेष राशिवालों के जीवन में स्थिरता लेकर आया है। पिछले कुछ समय से जो लोग बीमार महसूस कर रहे हैं, वो जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएंगे तो समस्या ज्यादा नहीं बढ़ेगी। इसके अलावा प्रेम जीवन में गलतफहमियां उत्पन्न नहीं होंगी, बल्कि रिश्ता पहले से अधिक मजबूत होगा। कारोबारियों के ऊपर यदि कर्ज चढ़ा हुआ है तो वो जल्द उसे चुका देंगे। 3 सितंबर से पहले निवेश या कोई महंगी चीज खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang: 24 अगस्त को बन रहे हैं कई शुभ योग, पूजा मुहूर्त जानने के लिए पढ़ें आज का पंचांग
कर्क राशि
शुक्र के शनि के नक्षत्र में मौजूद होने से कर्क राशिवालों की सेहत में सुधार होगा। मानसिक शांति मिलने से विवाहित जातक अपने रिश्ते पर ध्यान देंगे। साथ ही जीवनसाथी और घरवालों के साथ कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर घूमने का प्लान बनाएंगे। नौकरीपेशा जातक कार्यस्थल में उत्पन्न परेशानियों का जल्द ही हल निकाल लेंगे। वहीं, दुकानदारों को सेल में काफी समय बाद बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
कुंभ राशि
शनि के नक्षत्र में शुक्र ग्रह का होना कुंभ राशिवालों के प्रेम संबंध में मधुरता लेकर आएगा। बच्चों का रचनात्मक कामों में मन लगेगा। इससे उन्हें कुछ नई चीजों के बारे में पता चलेगा। नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर यदि किसी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, तो वो समस्या दूर होगी। वहीं, खुद का काम करने वाले जातकों को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Mahayuti 2025: इन 3 राशियों को सफल होने से नहीं रोक पाएगा कोई, कर्क राशि में बनी चंद्र-शुक्र-बुध की युति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।