Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Vastu Tips: घर से आज ही बाहर निकालें ये 5 चीजें, फटाफट अमीर बन जाएंगे

Vastu Tips: कई बार ऐसी स्थितियां बन जाती हैं कि व्यक्ति को न चाहते हुए भी कर्ज लेना पड़ता है। पैसों की तंगी के चलते घर में क्लेश होने लगता है और रिश्तेदार मुंह मोड़ लेते हैं। खासतौर पर जब वक्त बुरा चल रहा हो तो कोई साथ भी नहीं देता है। ऐसे में वास्तु […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Aug 23, 2023 14:43
Share :
Vastu tips, vastu tips for money, vastu tips for good luck, vastu for office, jyotish tips,

Vastu Tips: कई बार ऐसी स्थितियां बन जाती हैं कि व्यक्ति को न चाहते हुए भी कर्ज लेना पड़ता है। पैसों की तंगी के चलते घर में क्लेश होने लगता है और रिश्तेदार मुंह मोड़ लेते हैं। खासतौर पर जब वक्त बुरा चल रहा हो तो कोई साथ भी नहीं देता है। ऐसे में वास्तु के कुछ बहुत ही आसान से उपाय अपना कर कर्जे और पैसे की तंगी से मुक्ति पाई जा सकती है। जानिए वास्तु के कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में

घर से आज ही निकाल दें ये फालतू सामान (Vastu Tips for Money)

घर में न रखें टूटे-फूटे सामान

अक्सर लोग टूटे-फूटे सामान को अपने स्टोर में रख लेते हैं कि कभी बाद में निकाल देंगे। वास्तु ज्योतिष के अनुसार घर में टूटा-फूटा सामान रखा होने गरीबी को आमंत्रण देता है। ऐसे में व्यक्ति का सौभाग्य भी काम नहीं आता है। इसलिए यदि आपके घर में भी कोई टूटा-फूटा सामान हो तो उसे तुरंत निकाल फेंकिए।

यह भी पढ़ें: Numerology Today: अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानिए कैसा रहेगा आपका भाग्य, यह है आसान उपाय

न रखें बंद घड़ी या इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और गैजेट्स

घर में बंद घड़ी, पुराने टीवी, रेडियो, फ्रिज या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान भी नहीं रखने चाहिए। ये भी गरीबी का कारण बनते हैं और घर में रहने वालों को बीमार करते हैं।

पुरानी खराब झाडू, टूटे बर्तन भी न रखें

कई घरों में पुरानी खराब झाड़ू भी रखी रहती है, उसे भी न रखें और कबाड़ में फेंक दें। इसके साथ ही घर में कोई बर्तन टूटा-फूटा हो तो उसे भी निकाल दीजिए। यदि ऐसा नहीं करेंगे तो भाग्य के अच्छा होते हुए भी सिर पर कर्जा हो ही जाएगा।

न पहनें गंदे, फटे और घिसे हुए कपड़े

व्यक्ति किस तरह के कपड़े पहनता है, इस पर भी उसका भाग्य निर्भर करता है। व्यक्ति को सदैव साफ, स्वच्छ तथा अच्छे वस्त्र पहनने चाहिए। वस्त्र भले ही पुराने हो परन्तु फटे हुए न हो। इस तरह व्यक्ति खुद को अमीर बना सकता है।

यह भी पढ़ें: Ekadashi Vrat: भगवान विष्णु की एकादशी पर ऐसे करें पूजा, मां लक्ष्मी घर देगी घर के सब भंडार

घर में न रखें गंदगी

घर में कूड़ा-कर्कट का होना और गंदगी रखना भी गरीबी आने का कारण है। भले ही पौंछा न लगाएं या फर्श न धोएं परन्तु रोजाना झाड़ू अवश्य लगानी चाहिए। इसके साथ ही किसी भी तरह का कचरा यदि घर में हो तो उसे भी घर से बाहर फेंक देना चाहिए।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के ज्ञान पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। news24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: Apr 30, 2023 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें