Vastu Tips: कई बार भाग्य अच्छा होता है लेकिन फिर भी व्यक्ति को कष्ट उठाना पड़ता है। घर का वास्तु दोष या घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी भी इसका एक बड़ा कारण हो सकती है। यदि आप इन दोनों चीजों को सुधार लें तो भाग्य अपने आप ही आपका साथ देने लगेगा। ज्योतिषी मोहर सिंह लालपुरिया से जानिए ऐसी 4 टिप्स के बारे में जो आपका भाग्य बदल देंगी।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में लगाएं मोरपंखी का पौधा, पैसे के साथ खुशहाली भी आएगी
घर में इन बातों का ध्यान रखने से आएगी समृद्धि (Vastu Tips)
घर में साफ सफाई रखें
गंदगी किसी भी स्थान पर नेगेटिविटी फैलाती है। यदि किसी घर में कूड़ा-कर्कट हो तो, उसे तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए, अन्यथा उस घर में रहने वाले लोगों की तरक्की नहीं होती है। साथ ही चीजों को अस्त-व्यस्त भी नहीं रखना चाहिए। मकान में किसी भी तरह के टूटे-फूटे बर्तन, कबाड़, अखबारों की रद्दी अगर हों तो उसे भी बाहर निकाल फेंके।
खिड़की-दरवाजों से न आएं आवाज
फिल्मों में आपने देखा होगा कि किसी भूतहा घर के दरवाजे जोर से आवाज करते हुए खुलते और बंद होते हैं। कुछ इसी प्रकार की चर्र आवाज कई बार हमारे घर के खिड़की-दरवाजों को खोलने या बंद करने पर आती है। इसे अशुभ माना जाता है और यह व्यक्ति के भाग्य को अवरुद्ध कर देता है। अत: यदि आपके घर में भी ऐसे खिड़की-दरवाजे हों तो उन्हें सही करवा लें तथा उनमें ऑयलिंग कीजिए ताकि आवाज बंद हो सकें।
यह भी पढ़ें: यकीन मानना सही विधि से पढ़ी गई हनुमान चालीसा आप को सिद्ध कर देगी
घर में उगाएं सुंगधित फूलों के पौधे
कई घरों में अलग-अलग कारणों से अजीब सी बदबू आती है। यह भी मकान में नेगेटिविटी लाती है। जहां तक संभव हो, घर में किसी भी तरह की दुर्गंध नहीं होनी चाहिए। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप घर में परफ्यूम छिड़कें, बल्कि सुंगधित पुष्प (जैसे गुलाब, मोगरा, चमेली आदि) के पौधे घर में लाकर लगाएं। इन्हें ऐसे स्थानों पर रखें जहां से इनकी महक पूरे घर में फैल सकें।
मुख्य द्वार को सजाएं
मकान के मुख्य द्वार को भी साफ-सुथरा और आकर्षक बनाएं रखें। वहां पर किसी भी तरह का कचरा या अन्य रद्दी चीजें न डालें। यदि संभव हो तो मुख्य द्वार के दोनों तरफ सुंदर पेड़-पौधे लगाएं। द्वार के अंदर घुसते ही खुला स्थान होना चाहिए। साथ ही गेट कुछ इस तरह होना चाहिए कि वहां से बाहर की ओर सीधा देख सकें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।