Vastu Tips: कई बार सब कुछ सही होते हुए भी आदमी को तरक्की नहीं मिल पाती है। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं। कुछ साधारण सी वास्तु टिप्स को अपना कर आप अपने दुर्भाग्य से हमेशा के लिए पीछा छुड़ा सकते हैं। जानिए इन टिप्स के बारे में
घर में सुख-समृद्धि के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स (Vastu Tips)
यह भी पढ़ें: भगवान दत्तात्रेय की पूजा से मिलती हैं समस्त तांत्रिक सिद्धियां, ऐसे करें पूजा
---विज्ञापन---
- जब भी घर में आटे के लिए गेहूं पिसाने जाएं तो उसमें नागकेसर के 2 दाने और तुलसी की 11 सूखी पत्तियां मिलाकर पिसवाएं। इस आटे को काम में लेने से घर के सभी क्लेश शांत हो जाएंगे।
- घर में कभी भी तीन दरवाजे या खिड़कियां एक ही सीध में नहीं होने चाहिए। यदि हो रहा है तो बीच वाले दरवाजे या खिड़की पर लाल रंग की रेखा खींच दें। इससे यह दोष दूर हो जाएगा और भाग्योदय होगा।
- ध्यान रखें कि घर में बाथरुम, किचन या अन्य किसी भी स्थान पर नल टपकते हुए न हों। ऐसा होने पर घर की लक्ष्मी रुठ जाती है और अलक्ष्मी का वास होता है।
- घर में कभी भी टूटी-फूटी या कबाड़ वस्तुएं न रखें। या तो उन्हें किसी अन्य उपयोग में लें अथवा उन्हें किसी कबाडी़ को दें देवें। इससे घर में बरकत आती है।
- घर में दीवारों पर काला या भूरा रंग नहीं करवाना चाहिए। इससे घर में नेगेटिविटी बढ़ती हैं। घर में यथासंभव हल्के कलर का ही पेंट करवाना चाहिए। इससे पॉजिटिविटी आती है और माहौल भी अच्छा रहता है।
- कुछ लोग घर में सूखे पुष्प रखते हैं जिन्हें वास्तु में अशुभ माना जाता है। यदि आपके घर में भी ऐसे पुष्प हैं तो उन्हें तुरंत ही बाहर निकाल दें। यथासंभव ताजे पुष्प ही घर में रखें। अथवा गमले में पौधे लगाएं।
यह भी पढ़ें: हर समस्या का समाधान है नींबू के ये उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
---विज्ञापन---