Nimbu ke Totke: हमारी रोजमर्रा की लाइफ में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए प्राचीन शास्त्रों में कई उपाय दिए गए हैं। इन उपायों को करने के लिए तामझाम की जरूरत नहीं होती। नींबू के ऐसे अनेकों उपाय बताए गए हैं जिन्हें आप भी आजमा सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में नींबू को अत्यधिक महत्व दिया गया है। नींबू को नेचुरल एनर्जी से भरपूर माना गया है जिसे हम अपनी सुविधा के हिसाब से यूज कर सकते हैं। आप नींबू के जरिए अपने घर की नेगेटिव एनर्जी दूर कर सकते हैं, बीमारियों को सही कर सकते हैं, या फिर किसी और काम के लिए नींबू का प्रयोग कर सकते हैं। जानिए नींबू के ऐसे ही प्रयोगों के बारे में
यह भी पढ़ेंः Jyotish Tips: ऐसे करें हनुमानजी को याद तो हर मुश्किल होगी आसान
बुरी नजर दूर करने के लिए उपाय (Nimbu ke Totke)
यदि घर में किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग गई हैं तो नींबू सबसे बेहतर उपाय है। एक नींबू लेकर प्रभावित व्यक्ति के सिर से पैर तक सात बार उतार लें। इसके बाद नींबू के 4 टुकड़े कर किसी सुनसान स्थान पर चारों दिशाओं में फेंक दें। इसके बाद बिना पीछे मुड़कर देखे घर वापिस लौट कर आ जाएं। ध्यान रहें, इस पूरी प्रक्रिया में न तो आपको किसी से बात करनी है, और न दूसरा कोई व्यक्ति आपको टोकें।
सभी बिगड़े काम बनाने के लिए उपाय
यदि बार-बार प्रयासों के बाद भी आपके सभी काम बिगड़ रहे हैं तो नींबू का यह उपाय सर्वोत्तम रहेगा। रविवार के दिन एक नींबू लेकर उसमें चार लौंग गाड़ दें। इसके बाद ‘ॐ श्री हनुमते नम:’ मंत्र का 108 बार जप करें। अब इस नींबू को अपने साथ जेब में रखकर ले जाएं। निश्चित रूप से आपका काम बन जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Hanumanji ke Upay: हर संकट की काट है हनुमानचालिसा के ये उपाय, आप भी ऐसे करें
घर से नेगेटिव एनर्जी हटाने के लिए
इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है कि आप अपने घर में एक नींबू का पौधा लाकर रखें। यदि ऐसा संभव नहीं है तो एक नींबू खरीद लाएं। उसे घर के सभी कोनों में घुमाते हुए घर के बाहर किसी सुनसान स्थान पर ले जाएं। वहां नींबू के चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में अलग-अलग फेंक दें और घर लौट आएं। ध्यान रहें कि इस दौरान आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना है।
रोग दूर करने के लिए
कई बार काफी दवाईयां लेने के बाद भी बीमारी सही नहीं होती है। इसके लिए भी एक टोटका (Tone Totke) बताया गया है। ऐसी स्थिति में शाम के समय एक नींबू को रोगी के सिर से 7 बार उल्टा घुमाएं। अब एक चाकू सिर से पैर तक धीरे-धीरे स्पर्श करते हुए नींबू को बीच में से काट कर किसी सुनसान स्थल पर दो विपरीत दिशाओं में फेंक दें। इस उपाय से बीमारी दूर होने लगेगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।