Money Tips: आप जमकर मेहनत कर रहे हैं और पैसा भी खूब कमा रहे हैं। लेकिन आपकी जैसी तरक्की होनी चाहिए वैसी आपकी ग्रोथ नहीं हो रही है। पैसे भी समय से पहले खर्च हो जाते हैं। कर्ज का बोझ बना भी रहता है। पता ही नहीं चलता है कि पैसा कहां जा रहा है। साथ ही घर में अक्सर आपका मन उदास रहता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो निश्चय ही ये चिंता का विषय है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मानें तो ये घर (Money Tips) और उसके आसपास नाकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है।
अभी पढ़ें – Navratri 2022: नवरात्रि के आठवें दिन आज मां महागौरी की पूजा, जानें- शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के मुताबिक जब घर में सकारात्मक उर्जा (Positive Energy) पर नकारात्मक उर्जा (Negative Energy) हावी हो जाती है तो उस घर में रहने वाले लोग उपरोक्त बातों से गुजरते हैं।
भारतीय वास्तु शास्त्र के अलावा चीनी फेंगशुई में भी उर्जा के बारे में प्रमुखता से वर्णन किया गया है। ये दोनों पद्धतियां मूलतः उर्जा पर ही निर्भर करती हैं। उर्जा सकारात्मक है तो व्यक्ति के मन-मस्तिष्क पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और व्यक्ति खुश रहता है। इससे उसके कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। लेकिन यदि यही उर्जा नकारात्मक हो जाए तो फिर सब कुछ खराब हो जाता है।
अभी पढ़ें – इनके रिश्ते में मजबूती से बढ़ेगा प्यार, सभी मूलांक वाले यहां जानें आज का अपना अपना राशिफल
घर की नकारात्मक उर्जा को सकारात्मक उर्जा में ऐसे बदलें
- सुबह-शाम के समय घर के सभी खिड़की, दरवाजे खोल कर रखें। बाहर की ताजी हवा घर में आने दें।
- खिड़की, दरवाजों के परदे साफ, धुले हुए होना चाहिए क्योंकि बाहरी उर्जा इन्हीं के जरिए घर में प्रवेश करती है।
- सुगंधित धूप जलाने से घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है।
- घर में टूटा सामान और गंदगी नकारात्मक उर्जा के वाहक होते हैं लिहाजा इसे बाहर रखें और साफ-सफाई का ध्यान रखें।
- घर में बिखरी हुई चीजें नकारात्मक उर्जा को आकर्षित करती है। लिहाजा घर को व्यवस्थित रखें।
- घर में नकारात्मक उर्जा को दूर करने के लिए तेजपान का पत्ता जलाया जा सकता है।
- घर में ज्यादा ही नकारात्मक उर्जा भर गई है, तो हर कमरे के प्रत्येक कोने में थोड़ा-थोड़ा नमक रख दें। इसे 48 घंटे के बाद उठाकर घर के बाहर फेंक दें।
- प्रत्येक रूम की एक दीवार या ड्राइंग रूम की किसी एक बड़ी दीवार पर हल्का पीला रंग कर दें।
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं। न्यूज 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसके लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)
अभी पढ़ें – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें