Vastu Tips: वास्तु के कुछ ऐसे छोटे छोटे उपाय होते हैं जिन्हें अपनाकर हम अपने जीवन में सुख समृद्धि पा सकते हैं। जी हां छोटी बात , छोटी व्यावहारिक बदलाव के कारण आप घर में सुख समृद्धि को अनुभव कर सकते हैं। छोटे-छोटे टिप्स जिन्हें आप अपनी रोजमर्रा की जिदगी में अपना सकते हैं।
अभी पढ़ें – घर पर अपनाकर देखें ये छोटे उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से मिलेगा छप्पर फाड़ धन
---विज्ञापन---
घर पर अपनाकर देखें ये छोटे उपाय
- फल खाना बहुत अच्छी बात है। फल और सब्जी के छिलके होते हैं। खाने के बाद अक्सर हम कूड़ादान में डाल देते हैं। यदि हम कूड़ादान की बजाय उन्हें बाहर निकालें घर से यानी कि आम जगह जहां कूड़ा इकट्ठा होता है वहां रख दें तो ऐसा करने से आप देखेंगे कि आपको लाभ मिलेगा। बिजनेस या नौकरी सम्बंधित आप को कोई शुभ समाचार का इंतजार कर रहे थे तो आपको जल्द प्राप्त होगा।
- घर में शुक्ल पक्ष में एक छोटे उपाय करें। शुक्ल पक्ष के दिनों में खासकर गुरुवार या शुक्रवार को मिश्री से बनी खीर जरूर बनाएं और फिर एक साथ रिवाज के साथ इकट्ठा होकर खाएं। सबसे पहले खीर घर के सबसे बड़े बुजुर्ग महिला को दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की जल्दी कृपा प्राप्त होती है और वास्तु से संबंधित दोष दूर होते हैं।
- यदि आप बृहस्पति से जुड़ा कोई उपाय करना चाहते हैं तो वास्तु के हिसाब से बृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खानी चाहिए और हरी वस्तुओं से दूरी बनानी चाहिए। वहीं बुधवार के दिन हरे वस्तु खानी चाहिए लेकिन पीली वस्तु से दूरी बनानी चाहिए। ये छोटी सी बदलाव करनी है तो घर में सुख और शांति बनी रहती है।
अभी पढ़ें – इनके आय में होगी बढ़ोतरी तो इन्हें मिलेगा भाग्य का साथ, मेष से मीन तक यहां जानें आज का अपना राशिफल
- कई लोगों की आदत होती है नहाने के बाद गीला तौलिया रख देना। यह कभी नहीं करना चाहिए। इससे घर परिवार में अलगाव होने लगता है। संतान परेशान करने लगती है। इसलिए हमेशा साफ सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करना चाहिए।
अभी पढ़ें – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें
---विज्ञापन---
Click Here – News 24 APP अभी download करें
HISTORY
Edited By
Aug 24, 2022 17:06