---विज्ञापन---

30 जून से 3 राशियां होंगी मालामाल, कुंभ राशि में चांदी के पाये पर चलेंगे शनिदेव

Vakri Shani: ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार, वक्री यानी उल्टी चाल से चलते हुए शनिदेव का असर देश-दुनिया और राशियों पर बहुत शुभ नहीं होता है। लेकिन 29 जून से कुंभ राशि में वक्री हो रहे शनिदेव चांदी के पाये पर चलने के कारण 3 राशियों के लिए काफी लकी साबित होंगे।

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Jun 15, 2024 20:59
Share :

Vakri Shani: भगवान शनिदेव अभी मार्गी हैं और कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। वहीं वे 29 जून, 2024 को वक्री होने वाले हैं और वे 139 दिनों तक वक्री रहेंगे। कुंभ राशि में शनि ग्रह है प्रवेश जनवरी साल 2023 में 17 जनवरी मंगलवार की शाम 08 बजकर 02 मिनट पर हुआ था। इस राशि में वे मार्च 2025 की 29 मार्च तक रहेंगे। अपनी वक्री अवस्था में भी शनिदेव चांदी के पाये पर चलेंगे। आइए जानते हैं, शनि का पाया क्या है, उनका चांदी के पाये पर चलने का मतलब क्या है और किन राशियों पर इसका सबसे अधिक असर होगा?

शनि का पाया क्या है?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पाया अर्थ होता है चरण या पांव। इस शास्त्र के मुताबिक शनि ग्रह के चार पाये होते हैं। स्वर्ण, रजत, ताम्र और लौह। शनिदेव अपने इन 4 पायों के मुताबिक शुभ या अशुभ फल देते हैं। शनिदेव अभी चांदी के पाये पर चल रहे हैं, जो शुभ माना गया है। इससे जीवन में तरक्की और धन लाभ के योग बनते हैं।

---विज्ञापन---

कुंभ राशि में वक्री शनि का राशियों पर असर

मिथुन राशि:

कुंभ राशि में वक्री होकर भी शनिदेव के चांदी के पाये पर चलने के कारण मिथुन राशि के जातक काफी लाभप्रद स्थिति में हैं। आप अपने कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे। आपकी फिजूलखर्ची पर रोक लगने से आपकी आर्थिक धीरे-धीरे मजबूत होती जाएगी। नौकरी परिवर्तन होने के योग हैं। आप नया वाहन ले सकते हैं। पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए यह समय अनुकूल है। वैवाहिक जीवन में खुशियां ही खुशियां होंगी।

कन्या राशि:

आपके लिए भी वक्री शनि शुभ रहने वाले हैं। व्यापार में तरक्की के नए रास्ते बनेंगे। पार्टनरशिप वाले व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होने के योग हैं। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। निवेश के लिए समय काफी अच्छा है। शिक्षा से जुड़े लोगों की पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातक प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे।

---विज्ञापन---

धनु राशि:

चांदी के पाये पर चलने के कारण शनिदेव वक्री चाल में भी धनु राशि के जातकों को खूब लाभ पहुंचाएंगे। उचित श्रम से कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। मांगलिक कार्यों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं, इन्क्रीमेंट के साथ प्रमोशन हो सकता है। व्यापार के विस्तार लिए यह समय शुभ है। अविवाहितों का विवाह होने के योग हैं। दांपत्य जीवन सुखमय होगा।

ये भी पढ़ें: जल्दी होना चाहते हैं धनवान, अपनाएं ये वास्तु उपाय, बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा

ये भी पढ़ें: बॉडी की इम्यूनिटी बढ़ाने के 7 वास्तु टिप्स, पांचवां उपाय हाई बीपी के लिए है लाभकारी

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Written By

Shyam Nandan

First published on: Jun 15, 2024 08:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें