Lucky Gemstones: कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो हमेशा इस असमंजस में होते हैं कि कौन-सा रत्न पहनें, कहीं कोई रत्न गलत पहन लिया तो लेने के देने पड़ जाएंगे. वहीं कुछ ऐसे व्यक्ति भी होते हैं, जिन्हें अपनी सही राशि पता नहीं होती है, इसलिए ये लोग भी रत्न धारण करने से डरते हैं. आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में कुछ रत्न ऐसे होते हैं जिन्हें लगभग कोई भी पहन सकता है. इन्हें सार्वभौमिक और तटस्थ रत्न (Universal Gemstones) माना जाता है. ऐसे रत्न नकारात्मक ऊर्जा को कम करते हैं और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं. आइए जानते हैं 5 ऐसे चमत्कारी रत्न, जो हर व्यक्ति के लिए लाभकारी हैं.
स्फटिक (Clear Quartz)
स्फटिक यानी क्वॉर्ट्स को ‘मास्टर हीलर’ भी कहा जाता है. यह रत्न शरीर और मन में ऊर्जा का संतुलन लाता है. नकारात्मक विचारों और तनाव को दूर करता है. स्फटिक पहनने से मानसिक स्पष्टता बढ़ती है और फैसले लेने में आसानी होती है. यह रत्न हर उम्र और किसी भी पृष्ठभूमि के लिए सुरक्षित और लाभकारी है. स्फटिक को पानी में धोकर उसकी ऊर्जा को समय-समय पर रीचार्ज करना लाभकारी होता है.
गुलाबी क्वार्ट्ज (Rose Quartz)
गुलाबी क्वार्ट्ज को ‘प्रेम का पत्थर’ कहा जाता है. यह व्यक्ति के हृदय चक्र को सक्रिय करता है और भावनात्मक संतुलन लाता है. रिश्तों में सामंजस्य और आत्म-प्रेम बढ़ाने में यह रत्न मदद करता है. मान्यता है कि इसे अपने बिस्तर के पास रखने से नींद की गुणवत्ता और भावनात्मक शांति बढ़ती है.
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: कैंची धाम जाने से पहले जान लें ये बातें, वरना अधूरी रह जाएगी बाबा नीम करोली की यात्रा
एमेथिस्ट (Amethyst)
एमेथिस्ट मानसिक शांति और आध्यात्मिक जागरूकता के लिए प्रसिद्ध है. यह तनाव और चिंता को कम करता है और निर्णय क्षमता को बेहतर बनाता है. इस रत्न की ऊर्जा सभी उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त है. ध्यान या योग के दौरान एमेथिस्ट का उपयोग करने से मानसिक स्थिरता और ऊर्जा बढ़ती है.
सिट्रीन (Citrine)
सिट्रीन को ‘व्यापारी का पत्थर’ या ‘धन वर्षा का पत्थर’ कहा जाता है. यह सकारात्मक ऊर्जा लाता है और जीवन में अवसरों को आकर्षित करता है. व्यवसाय और करियर में लाभ के लिए यह सबसे पसंदीदा रत्न है. सिट्रीन को ऑफिस या कार्यस्थल में रखने से धन और सफलता के संकेत बढ़ते हैं.
मूनस्टोन (Moonstone)
मूनस्टोन चंद्रमा से जुड़ा है और भावनात्मक संतुलन लाने में मदद करता है. यह रत्न तनावपूर्ण परिस्थितियों में मन को शांत रखता है. मूनस्टोन को गहनों में पहनने से मन की शांति और स्थिरता बनी रहती है.
आपको बता दें कि ये रत्न लगभग सभी के लिए सुरक्षित माने जाते हैं, फिर भी यदि आप किसी ‘विशेष ज्योतिषीय लाभ’ के लिए इन्हें पहनना चाहते हैं, तो योग्य ज्योतिषी से सलाह लेना सबसे सही रहेगा. क्योंकि, व्यक्तिगत जन्म कुंडली के अनुसार सही रत्न चुनना आपकी ऊर्जा और लाभ को अधिक प्रभावी बना सकता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: दुश्मन को मात देने के 5 अचूक उपाय, जो आज भी 100% काम करते हैं
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










