---विज्ञापन---

ज्योतिष

Surya Nakshatra Gochar: 31 मई से पहले 3 राशियों की चमकेगी किस्मत! शनि के नक्षत्र में सूर्य गोचर

Surya Nakshatra Gochar 2025: शनि के नक्षत्र में सूर्य गोचर से 3 राशियों की किस्मत चमकेगी। 31 मई से पहले कुछ राशि के लोगों की जिंदगी में बदलाव हो सकता है।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 19, 2025 07:30
Surya Nakshatra Gochar 2025
सूर्य नक्षत्र परिवर्तन

Surya Nakshatra Gochar 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार शनि के नक्षत्र उत्तराभाद्रपद में सूर्य ने प्रवेश कर लिया है। इसमें 31 मई तक ग्रहों के राजा विराजमान रहने वाले हैं। ऐसे में 12 राशियों पर अलग-अलग तरह का प्रभाव पड़ सकता है। 31 मई 2025 तक शनि के नक्षत्र में विराजमान होने के बाद बुध के नक्षत्र में सूर्य गोचर करेंगे। 31 मई सोमवार को दोपहर 2 बजकर 8 मिनट पर रेवती नक्षत्र में सूर्य गोचर करेंगे। इससे पहले कुछ राशि के लोगों की किस्मत चमकने वाली है। जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाले हैं।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा। शनि के नक्षत्र में प्रवेश के साथ जातकों की जिंदगी में सूर्य काफी कुछ बदलाव कर सकते हैं। कारोबारियों को कारोबार में सफलता मिल सकती है। आय वृद्धि के योग बन सकते हैं। कर्ज से मुक्ति मिल सकती है। इसके अलावा मन अधिक प्रसन्न रहने लगेगा। विवाहित लोगों की जिंदगी खुशनुमा रहेगी। परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं। अगर अभी तक शादी नहीं हुई है तो जल्दी रिश्ता आ सकता है। जीवनसाथी के साथ कहीं जाने का प्लान बनाना रिश्ते में मिठास लेकर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत होने वाली है। बिजनेस से संबंधित नई योजनाओं पर काम कर सकते हैं और उसमें आप सफल भी हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Shani Gochar: सूर्य ग्रहण के दिन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, गुरु की राशि में शनि करेंगे प्रवेश

---विज्ञापन---

धनु राशि

धनु राशि के लोगों के लिए सूर्य नक्षत्र परिवर्तन लाभदायक सिद्ध हो गया है। धन संबंधित लाभ होने का योग है। आर्थिक स्थिति पहले से सुधर सकती है। आत्मविश्वास बढ़ सकता है। जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा। नौकरी और व्यापार दोनों में तरक्की हासिल हो सकती है। वाद-विवादों से दूर रहेंगे। जूनियर और सीनियर दोनों का सपोर्ट मिलेगा जिससे मन अधिक प्रसन्न रहेगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 19, 2025 07:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें