Surya Nakshatra Gochar 2024: नवग्रहों में सूर्य को आत्मा और पिता का कारक ग्रह माना गया है, जो व्यक्ति को मान-सम्मान, अच्छी सेहत, उच्च पद और धन प्रदान करते हैं। जिन लोगों के ऊपर ग्रहों के राजा सूर्य मेहरबान होते हैं, उनका जीवन सुख-शांति, धन और खुशहाली से परिपूर्ण रहता है। वहीं जिन लोगों की कुंडली में सूर्य की स्थिति प्रबल नहीं होती है, उन्हें बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पैसों की कमी से लेकर उन्हें सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 10 अक्टूबर 2024 को दोपहर 02 बजकर 16 मिनट पर सूर्य देव चित्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे। मंगल देव को चित्रा नक्षत्र का स्वामी माना जाता है, जो पराक्रम, शक्ति, साहस और ऊर्जा के कारक हैं। चलिए जानते हैं इस बार सूर्य का चित्रा नक्षत्र में गोचर करना किन-किन राशियों के जातकों के लिए शुभ की जगह अशुभ रहेगा।
वृषभ राशि
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का अशुभ प्रभाव वृषभ राशि के जातकों की सेहत और व्यवहार पर पड़ेगा। छात्रों को छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आएगा, जिसके कारण माता-पिता की नाराजगी का भी सामना करना पड़ सकता है। धैर्य की कमी के कारण नौकरीपेशा जातकों का बॉस से विवाद हो सकता है, जिसका बुरा प्रभाव ऑफिस के काम पर भी पड़ेगा। शादीशुदा जातकों के अनावश्यक खर्चों में वृद्धि होगी, जिसके कारण घर का बजट बिगड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: अष्टमी-नवमी पर कन्या पूजन में कन्याओं को क्या दें? पंडित सुरेश पांडेय से जानें राशि अनुसार गिफ्ट
सिंह राशि
अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण न करने के कारण सिंह राशि के जातकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों के काम में उनके दोस्त बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे, जिसकी वजह से बॉस की नाराजगी का भी सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा प्रमोशन में भी देरी आने की संभावना है। बिजनेसमैन बिजनेस से जुड़ी नई परियोजनाएं को शुरू करने से पहले अच्छे से सोच लें। अन्यथा आज के एक गलत फैसले के कारण आपको आने वाले दिनों में परेशानी जरूर होगी।
मीन राशि
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन के कारण दुकानदारों को परेशानी होगी। काम में मंदी आने के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा पारिवारिक जीवन पर भी नेगेटिव असर पड़ेगा। नौकरीपेशा जातकों की बॉस से लड़ाई हो सकती है, जिसका बुरा असर ऑफिस के काम पर पड़ेगा। बिजनेस पार्टनर के संबंधों में खटास आने के कारण नई डील पूरी नहीं हो पाएगी। इसके अलावा पैसों की कमी का भी सामना करना पड़ेगा। सिरदर्द या बुखार के कारण बड़े-बुजुर्ग आने वाले कुछ दिनों तक परेशान रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Mercury Transit: बुध गोचर से 3 राशियों को होगा फायदा, 20 दिन तक होगी धन की बारिश!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।