---विज्ञापन---

ज्योतिष

Lucky Zodiac Signs: धनतेरस से पहले इन 3 राशियों को होगा महालाभ, सूर्य-गुरु की केंद्र दृष्टि बनाएंगी मालामाल

Lucky Zodiac Signs: 17 अक्टूबर 2025 को सूर्य और गुरु के बीच बन रहा केंद्र दृष्टि योग अत्यंत शुभकारी माना जा रहा है। धनतेरस से पहले बनने वाला यह योग 3 राशियों के लिए विशेष लाभदायक सिद्ध होगा और इन राशियों के जातकों को धन, मान-सम्मान और करियर में विशेष सफलता मिलने के संकेत हैं। आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-सी हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 10, 2025 12:07
surya-guru-yoga-rashifal

Lucky Zodiac Signs: शुक्रवार 17 अक्टूबर, 2025 को 11:10 AM बजे सूर्य और गुरु एक-दूसरे से 90° की कोणीय स्थिति में अवस्थित होंगे। द्रिक पंचांग के अनुसार, सूर्य और गुरु की इस कोणीय स्थिति को केंद्र दृष्टि योग कहा जाता है। ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, सूर्य-गुरु का केंद्र दृष्टि योग एक बेहद लाभकारी योग है। यह योग जब दो प्रभावशाली ग्रहों, जैसे सूर्य जो राजसत्ता, आत्मबल के कारक हैं और गुरु, जो धन, ज्ञान, धर्म के कारक हैं, के बीच बनता है, तब यह काफी शुभ फल देने वाला माना जाता है।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, धनतेरस और दिवाली के पहले बनने वाले इस योग से यूं तो सभी राशियों को लाभ होगा, लेकिन 3 राशियों के जातकों के लिए यह योग बेहद फलदायी है। आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-सी हैं और इन राशियों के जातकों के जीवन में क्या-क्या सकारात्मतक बदलाव आएंगे?

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य-गुरु की यह केंद्र दृष्टि कार्यस्थल और मान-सम्मान के क्षेत्र में जबरदस्त लाभ देने वाली है। यदि आप किसी सरकारी सेवा, प्रशासनिक पद या नेतृत्व की भूमिका में हैं, तो इस समय प्रमोशन या मान्यता मिलने की प्रबल संभावना है। व्यवसाय कर रहे लोग कोई नई डील फाइनल कर सकते हैं, जिससे बड़ा मुनाफा हो सकता है। इस समय आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा और आपकी निर्णय क्षमता मजबूत बनेगी। पारिवारिक जीवन में भी सम्मान बढ़ेगा और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। नई योजनाओं में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है।

ये भी पढ़ें: Lakshmi Photo Vastu Tips: दिवाली में घर में धन वर्षा चाहते हैं, तो इस दिशा में लगाएं मां लक्ष्मी की फोटो

---विज्ञापन---

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए यह योग धन, करियर और पारिवारिक सौहार्द में बढ़ोत्तरी लाएगा। यदि आप नौकरी में हैं तो कोई नई जिम्मेदारी या पदोन्नति मिल सकती है। व्यापारियों के लिए बड़ा ऑर्डर या नई पार्टनरशिप की शुरुआत हो सकती है, जो दीर्घकालिक लाभ दिलाएगी। गृहस्थ जीवन में भी सुखद माहौल बनेगा। परिवार के साथ किसी शुभ आयोजन की योजना बन सकती है। पैतृक संपत्ति से लाभ या कोई रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। इस समय आत्मबल और नेतृत्व क्षमता दोनों ही अपने चरम पर रहेंगी।

धनु राशि

धनु राशि के लिए सूर्य और गुरु की यह युति भाग्य और करियर दोनों क्षेत्रों में उन्नति का संकेत दे रही है। यह समय विदेश यात्रा, विदेशी निवेश, या किसी अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में सफलता दिला सकता है। विद्यार्थी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोग इस समय मनचाहा परिणाम पा सकते हैं। संतान से संबंधित शुभ समाचार भी मिल सकता है। जो लोग अध्यात्म या उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हैं, उनके लिए यह समय गौरव और प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला होगा। गुरु की शुभ दृष्टि से अचानक लाभ और सौभाग्य प्राप्त हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Festival Decoration Vastu Tips: त्योहारों पर क्यों जरूरी है घर की सफाई और की सजावट, जानें वास्तु और धार्मिक कारण

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Oct 10, 2025 12:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.