महाशिवरात्रि पर सूर्य गोचर इन 4 राशियों को पहुंचाएंगा लाभ (Mahashivratri and Surya Gochar)
मेष राशि
मेष राशि के 11वें घर में त्रिग्रही योग बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को धन लाभ के साथ-साथ खूब मान-सम्मान भी मिलेगा। यदि ये लोग प्रतिदिन गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें तो इन्हें खूब फायदा होगा।
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: शनि प्रदोष पर सर्वार्थसिद्धि योग में आएगी शिवरात्रि, इन उपायों से भोलेनाथ देंगे मनचाहा वरदान
वृश्चिक राशि
इस राशि के चौथे घर में त्रिग्रही योग बनेगा। इससे घर-परिवार में सुख और शांति आएगी। आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी रहेगी। साथ ही कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी भी खरीदने के योग बन रहे हैं। पंचामृत से शिवलिंग पर अभिषेक करें।
मकर राशि
मकर राशि के दूसरे घऱ में त्रिग्रही योग बन रहा है। इससे आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन सुधरेगी। कुछ भी बोलने से पहले दो बार सोच लें तो हर चीज हासिल कर लेंगे। व्यापार का विस्तार होगा। जॉब करते हैं तो जॉब में प्रमोशन मिलेगा। शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जप करें।
यह भी पढ़ें: घर के बाहर भूल कर भी न लगाएं काला मुखौटा या काले घोड़े की नाल, बर्बाद हो जाएंगे
कुंभ राशि
सूर्य का गोचर कुंभ राशि में होने के कारण त्रिग्रही योग भी इसी राशि में बन रहा है। ऐसे में कुंभ राशि वालों पर सूर्य, गुरु और शनि तीनों महत्वपूर्ण ग्रहों की कृपा रहेगी। ऐसे में आप हर तरफ से उन्नति करेंगे। जिस भी जगह जाएंगे, वहीं से आपको जबरदस्त लाभ होगा। प्रतिदिन ‘शिव’ नाम मंत्र की 7 माला जप करेंगे तो कई गुणा मुनाफा होगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।