Surya Gochar 2025: सूर्य ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन 24 अक्टूबर को हो रहा है. सूर्य ग्रह चित्रा नक्षत्र से निकलकर स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके बाद सूर्य ग्रह 5 नवंबर तक स्वाति नक्षत्र में रहेंगे. सूर्य ग्रह का यह नक्षत्र परिवर्तन 24 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सुबह 6 बजकर 48 मिनट पर हो रहा है. राहु के नक्षत्र स्वाति में सूर्य के प्रवेश करने से सभी राशि के जीवन पर इसका असर पड़ेगा. कई राशियों को इससे भाग्य का साथ मिलेगा. सूर्यदेव के नक्षत्र परिवर्तन से इन 3 राशियों का कल्याण होगा. चलिए आपको बताते हैं कि, सूर्य नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को लाभ होगा.
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से इन राशियों को होगा लाभ
कुंभ राशि
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से कुंभ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा साथ ही हर कार्य में सफलता मिलेगी. आपकी कमाई के नए स्त्रोत बनेंगे. कारोबार में पहले से बेहतर स्थिति बनेगी.
ये भी पढ़ें – Shadashtak Yog: अरुण और वरुण के साथ सूर्य बनाएंगे षडाष्टक योग, इन 3 राशियों की बढ़ेंगी चुनौतियां, जानें उपाय
धनु राशि
सूर्य के स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करने से धनु राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को इससे लाभ होगा. आय में वृद्धि होगी और ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिलेंगी. व्यापार में भी आपको लाभ होगा साथ ही वाहन और प्रोपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं.
तुला राशि
तुला राशि के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और साथ ही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन करना शुभ रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










