---विज्ञापन---

ज्योतिष

Surya Gochar 2024: सूर्य देवता के तेज से सावधान रहे हैं ये 3 राशियां! हो सकता है आर्थिक नुकसान

Surya Gochar 2024: 17 अक्टूबर को ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह द्वारा राशि परिवर्तन किया जा रहा है, आइए जानते हैं किन-किन राशियों के लिए सूर्य गोचर समस्या खड़ी कर सकता है?

Author Edited By : Simran Singh Updated: Oct 15, 2024 11:39
Surya Gochar 2024 unlucky rashi
सूर्य गोचर

Surya Gochar 2024: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों और राशियों का खास संबंध होता है। अगर ग्रह द्वारा राशि या नक्षत्र परिवर्तन किया जाता है तो इससे सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ सकता है। ग्रह गोचर से 12 राशियों पर अच्छा और बुरा असर पड़ सकता है। आगामी दिनों में ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं जिसका बुरा प्रभाव कुछ राशियों पर होने वाला है। उन राशियों के लिए सूर्य गोचर आर्थिक नुकसान के साथ हो सकता है।

कब हो रहा है सूर्य गोचर?

ग्रहों के राजा सूर्य 17 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर राशि परिवर्तन करेंगे। इस दौरान सूर्य ग्रह द्वारा तुला राशि में प्रवेश किया जाएगा। तुला में सूर्य का प्रवेश तुला संक्रांति कहलाता है। इस राशि में सूर्य ग्रह 33 दिनों तक विराजमान रहेंगे। 16 नवंबर को सुबह 07 बजकर 41 मिनट पर सूर्य फिर से राशि परिवर्तन करेंगे और वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। आइए उन 3 राशियों के बारे में जानते हैं जिनके लिए सूर्य का राशि परिवर्तन फलदायी नहीं है।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए सूर्य गोचर नुकसानदायक रहेगा। आपको कोई भी काम सोच-समझकर करना चाहिए, वरना आपके लिए समस्या बढ़ सकती है। किसी भी चीज के बारे में ज्यादा सोचना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। धन संबंधित लाभ हो सकता है। इसलिए कहीं निवेश करने से पहले अच्छे से सोच-समझ लें। अपनी सेहत का खास ध्यान रखें। वरना आपके लिए ही समस्या बढ़ सकती है। किसी भी बातों में आने से पहले अपने मन की बात जरूरी सुनें।

ये भी पढ़ें- Shani Gochar: 29 मार्च तक इन 3 राशियों पर होगी पैसों की बारिश! 

---विज्ञापन---

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर कठिनाइयों से भरा रहेगा। आपको अपनी वाणी का खास ध्यान रखना है, वरना कुछ अपशब्द बोलने से आपके रिश्ते में दरार आ सकती है। मनमुटाव और रिश्ते टूटने की नौबत तक आ सकती है। व्यापारियों को निवेश करने के दौरान सावधानी बरतनी होगी। नौकरीपेशा लोग भी नौकरी बदलने का न सोचें। अच्छा खानपान रखें, वरना आपकी सेहत खराब हो सकती है।

मीन राशि

मीन राशि के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन जीवन में समस्या खड़ी करने वाला हो सकता है। कामकाज और करियर को लेकर आपका मन डगमगा सकता है। किसी बात की चिंता सता सकती है। पैसों से जुड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। खर्चों में बढ़ोतरी और रिश्ते में मनमुटाव हो सकता है। व्यापारियों के लिए नया निवेश नुकसान भरा हो सकता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 27 अक्टूबर तक इन 3 राशियों को महालाभ, शुक्र-शनि कृपा से मिलेगा जीवन का हर सुख!

First published on: Oct 15, 2024 11:39 AM

संबंधित खबरें